Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिलनाडु,आंध्र,ओडिशा की ओर बढ़ रहा बड़ा खतरा,‘फानी’ पर PM का अलर्ट

तमिलनाडु,आंध्र,ओडिशा की ओर बढ़ रहा बड़ा खतरा,‘फानी’ पर PM का अलर्ट

साइक्लोन ‘फानी’ के और खतरनाक होने की आशंका, कई दक्षिणी राज्यों में अलर्ट 

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूरब में उठा चक्रवात ‘फानी’ के और खतरनाक होने की आशंका 
i
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूरब में उठा चक्रवात ‘फानी’ के और खतरनाक होने की आशंका 
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूरब में उठा साइक्लोन फानी अगले 24 घंटों के दौरान बेहद खतरनाक हो सकता है. इसकी वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में तेज बारिश हो सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर साइक्लोन से पैदा हालात पर चिंता जताई है. पीएम ने कहा है कि उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर एहतियाती कदम उठाने और राहत पहुंचाने को कहा है.

पीएम ने कहा,एहतियाती कदम उठाए जाएं

‘फानी’ अगले 12 घंटे में बड़े चक्रवाती तूफान और अगले 24 घंटे में बेहद खतरनाक चक्रवाती तू्फान में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इससे पुडुचेरी, तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में बेहद तेज हवा चलेंगी. यहां ये हालात 3 मई तक रह सकते हैं. केरल के दूर-दराज के इलाकों में इससे 29 और 30 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है.

पीएम ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद ट्वीट कर कहा:

मैंने साइक्लोन ‘फानी’ से पैदा हालातों पर अधिकारियों से बातचीत की है और उनसे एहतियाती कदम उठाने को कहा है. 

ओडिशा ने भी जारी किया अलर्ट

ओडिशा ने भी ‘फानी’ को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य आपदा प्राधिकरण के मुताबिक, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में 115 किमी. प्रति घंटे की बेहद तेज आंधी चल सकती है. इसका असर दूसरे नजदीक के राज्यों पर भी पड़ सकता है. सभी बड़े बंदरगाहों मछलीपट्टनम, कृष्णपट्टनम, विशाखापट्टनम, गंगावरम और काकीनाड़ा में चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग ने श्रीलंका, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. रविवार के अलर्ट में कहा गया था कि तमिलनाडु, पुडुचेरी तट, कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी और उसके पास से 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

इसके मुताबिक उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर 30 अप्रैल की सुबह से हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने और फिर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की आशंका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Apr 2019,01:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT