Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ‘फानी’ का मतलब क्या,कैसे और कौन रखता है तूफानों के नाम?

‘फानी’ का मतलब क्या,कैसे और कौन रखता है तूफानों के नाम?

हाल के कुछ तूफानों के नाम और उनका मतलब

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा तूफान ‘फानी’
i
भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा तूफान ‘फानी’
(फोटो- क्विंट)

advertisement

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवातीय तूफान फानी बहुत तेजी से भारत की तरफ बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक ये 1 मई से बेहद खतरनाक रूप ले सकता है. साइक्लोन फानी का नाम बांग्लादेश के सुझाव पर रखा गया है. इसका मतलब होता है सांप. इससे पहले साल 2018 में बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान को तितली नाम दिया गया था. ये नाम पाकिस्तान के सुझाव पर रखा गया था. इस बार आये इस तूफान का नाम फानी कैसे रखा गया? कैसे रखे जाते हैं इन तूफानों के नाम? आइये समझते हैं.

कैसे हुई तूफानों के नामकरण की शुरुआत ?

सबसे पहले चक्रवातीय तूफानों के नाम की शुरुआत साल 1953 में हुई. अटलांटिक महासागर क्षेत्र में एक समझौते के तहत तूफानों के नाम रखने की शुरुआत हुई. अमेरिका के मयामी स्थित नेशनल हरिकेन सेंटर ने इसकी शुरुआत की. शुरुआती दौर में अमेरिकी महादेश में इसका नाम महिलाओं के नाम पर शुरू किया गया. ऑस्ट्रेलिया में पहले भ्रष्ट नेताओं पर तूफानों के नाम रखे गए. बाद में साल 1973 में इसमें ओवरऑल एक बदलाव देखने को मिला और इसे एक मेल और फिर एक फीमेल नाम देने का ट्रेंड शुरू हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2004 से भारत ने की इसके नामकरण की पहल

साल 2004 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की अगुवाई वाला अंतरराष्ट्रीय पैनल भंग कर दिया गया. इसके बाद संबंधित देशों से अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले चक्रवात का नाम खुद रखने को कहा गया. हिंद महासागर क्षेत्र के संबंधित देशों में भारत की पहल पर इसकी शुरुआत 2004 में हुई.

भारत की अगुआई में आठ तटीय देशों में इसको लेकर समझौता हुआ. इन देशों में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, म्यांमार, मालदीव, श्रीलंका, ओमान और थाईलैंड शामिल हैं.

इन आठ देशों में जिधर तूफान आता है उस देश के सुझाव पर अब उसका नाम रखा जाता है. इससे उस इलाके के लोगों को इसकी जानकारी में मदद भी मिलती है. तूफान के नाम की सूची बनाने के लिए इन आठों देशों के साइक्लोन एक्सपर्ट हर साल मिलते हैं और अपने लिस्ट को अपडेट करते हैं.

हाल के कुछ तूफानों के नाम और मतलब

महासेन: ये तूफान साल 2013 में श्रीलंका में आया था और इससे भारी तबाही हुई थी. हालांकि, इस नाम को लेकर काफी विवाद भी उठा था. जानकारी के मुताबिक ये नाम श्रीलंका में शांति और समृद्धि के प्रतीक कहे जाने वाले एक राजा का भी है. जिसकी वजह से स्थानीय स्तर पर इसका विरोध किया गया था.

इरमा: 2017 में अमेरिका में आए इस तूफान ने फ्लोरिडा राज्य में जबरदस्त तबाही मचायी थी. इसी नाम से हैरी पॉर्टर उपन्यास में एक बेहद पावरफुल महिला कैरेक्टर थी.

फैलिन: साल 2013 में आए इस तूफान का नाम थाईलैंड के सुझाव पर रखा गया था. बंगाल की खाड़ी में उठे इस चक्रवाती तूफान ने भारत के पूर्वी समुद्री तटीय क्षेत्रों में खूब तबाही मचायी थी.

हुदहुद: साल 2014 में आए इस तूफान को उत्तरी हिंद महासागर का सबसे ताकतवर साइक्लोन कहा गया था. ये नाम ओमान देश की एक चिड़िया के नाम पर रखा गया था.

वरदा: ये नाम पाकिस्तान के सुझाव पर रखा गया था. साल 2016 में वरदा चक्रवातीय तूफान बंगाल की खाड़ी में उठा था. इस तूफान ने चेन्नई में भारी तबाही मचायी थी.

ओखी: 2017 में इसे हिंद महासागर का सबसे ताकतवर साइक्लोन कहा गया था. इसने केरल, तमिलनाडु, गुजरात व महाराष्‍ट्र में कहर मचाया था. भारत के कई तटीय हिस्सों में ओखी चक्रवात से वहां की तस्वीर बदल गई थी. ये नाम बांग्लादेश के सुझाव रखा गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT