Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा 'चक्रवात गुलाब', NDRF की 18 टीमें तैनात

ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा 'चक्रवात गुलाब', NDRF की 18 टीमें तैनात

Cyclone Gulab | मौसम विभाग ने कलिंगपट्टनम - विशाखापत्तनम और गोपालपुर के आसपास के क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बंगाल की खाड़ी में बना Cyclone Gulab</p></div>
i

बंगाल की खाड़ी में बना Cyclone Gulab

(फोटो- NDRF/ ट्विटर)

advertisement

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 25 सितंबर की शाम को कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab) बना है. IMD ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का सिस्टम रविवार, 26 सितंबर की शाम तक चक्रवात में बदल जाएगा.

IMD ने कहा कि चक्रवात गुलाब अगले 12 घंटों में उत्तर आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा को पार कर सकता है.

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, क्षेत्र में हवा 70-80 KM प्रति घंटे से 90 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कलिंगपट्टनम - विशाखापत्तनम और गोपालपुर के आसपास के क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है - जहां से चक्रवात के पार होने की उम्मीद है.

अगले 24 घंटों के दौरान चक्रवात के शुरू में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर और पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.

कैबिनेट सचिव की बैठक, क्षेत्र में NDRF की 18 टीमें तैनात

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने 25 सितंबर की शाम नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी (एनसीएमसी) की एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों और एजेंसियों की चक्रवात गुलाब से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई.

चक्रवाती तूफान के मद्देनजर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कुल 18 टीमों को तैनात करना शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NDRF के डायरेक्टर जनरल एस एन प्रधान ने ट्वीट किया कि टीमें - ओडिशा में 13 और आंध्र प्रदेश में 5 - 25 सितंबर की रात तक पहुंच जाएंगी.

चक्रवात की वर्तमान स्थिति

सेटेलाइट ऑब्जरवेशन के अनुसार 25 सितंबर की शाम 5.30 बजे, चक्रवात बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी के ऊपर स्थित था और गोपालपुर, ओडिशा से 370 KM पूर्व-दक्षिण पूर्व और कलिंगपट्टनम, आंध्र प्रदेश से 440 KM पूर्व में था.

गौरतलब है कि इस साल मई में आए ‘ताउते’ और यास के बाद यह 2021 का तीसरा चक्रवात है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT