Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान 'गुलाब', अब तक तीन लोगों की मौत

कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान 'गुलाब', अब तक तीन लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के दो मछुआरे मारे गए और एक लापता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>चक्रवात तूफान गुलाब तीन लोगों को मौत&nbsp;</p></div>
i

चक्रवात तूफान गुलाब तीन लोगों को मौत 

(फोटो: ट्विटर/@satyaprad1)

advertisement

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान 'गुलाब' रात से ही कमजोर पड़ने लगा है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने के मुताबिक आईएमडी (IMD) ने सुबह लगभग 4:15 बजे कहा कि चक्रवात 'गुलाब' अगले छह घंटों में पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ेने लगेगा साथ ही उसके कमजोर होने की संभावना बढ़ जाएगी. वहीं इस चक्रवात का असर आज मुंबई में भी दिखाई दे सकता है.

भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक एच आर बिस्वास ने बताया था कि "कोरापुट, रायगढ़ और गजपति जिलों में भारी बारीश की संभावना है और हवा की गति 50 से 70 किमी प्रति घंटे रहेगी".

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक 26 सितंबर की रविवार को ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के गंजम जिले में एक व्यक्ति बह गया और आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के दो मछुआरे मारे गए और एक अन्य लापता हो गया है.

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त, पीके जेना ने रविवार को कहा था, “आईएमडी की रिपोर्ट से संकेत मिलते हैं कि रात होने के साथ बारिश बढ़ने की संभावना है. जिला प्रशासन ने एहतियात बरतने को कहा है. अभी तक कोई बड़ा भूस्खलन नहीं हुआ है. रात 9 बजे तक 6 जिलों से करीब 39,000 लोगों को निकाला जा चुका है".

इस बीच ओडिशा डिजास्टर रेपिड एक्शन फोर्स (ODRF) की लगभग 42 टीमों, नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के 24 दस्तों और दमकल कर्मियों की 102 टीमों को ओडिशा के सात जिलों में तैनात किया गया है.

ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के मछुआरों को पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में नहीं जाने के लिए कहा गया है, क्योंकि अगले दो दिनों में समुद्र की स्थिति बहुत खराब से बहुत खराब होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से बात कर चक्रवात गुलाब के मद्देनजर हालातों का जायजा लिया था

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Sep 2021,10:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT