Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चक्रवात ‘फानी’ से बचने में मददगार हो सकते हैं ये 10 टिप्स

चक्रवात ‘फानी’ से बचने में मददगार हो सकते हैं ये 10 टिप्स

तूफान ‘फानी’ से बचने में मददगार हो सकते हैं ये 10 टिप्स

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Fani से बचने के लिए 10 टिप्स
i
Fani से बचने के लिए 10 टिप्स
(फोटो: PTI)

advertisement

चक्रवात फानी भारतीय तटों की तरफ दबे पांव बढ़ रहा है. अभी इसकी रफ्तार धीमी है लेकिन धीरे-धीरे यह अपना फन फैला रहा है. साउथ से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक इसकी दहशत महसूस की जा रही है.

फिलहाल दो राज्यों पर मंडरा रहा इसका खतरा टल गया है लेकिन एक राज्य सीधे इसके टारगेट पर है. इस के चलते भारतीय नौसेना और मौसम विभाग ने 'फानी' तूफान को लेकर बंगाल की खाड़ी से सटे ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

Fani Tufan Live Updates

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो फानी से आपको बचाए रखने में मददगार साबित हो सकते हैं.

चक्रवात Fani से खुद को ऐसे बचाएं

  1. अपने साथ हमेशा एक किट तैयार रखें जिसमें फर्स्ट एड, टॉर्च, बैटरी वाला पोर्टेबल रेडियो, दवाइयां और आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स हो.
  2. अपने घर, ऑफिस की खिड़कियों पर मेटल के शटर लगाएं.
  3. ज्यादा से ज्यादा चीजों को घर के अंदर ही रखें.
  4. तूफान के रास्ते में आने वाली चीजों को पहले से ही हटा दें क्योंकि जब तूफान बहुत तेजी से आएगा तो अपने साथ सब कुछ उड़ाता चला जाएगा. साथ ही कई लोग उन चीजों के नीचे दब भी सकते हैं.
  5. तूफान आने पर अपने परिवार वालों और दोस्तों के संपर्क में बने रहें.
  6. हमेशा अपने साथ अपना पहचान पत्र रखें.
  7. जब लगे कि तूफान थम गया है तो जल्दी बाहर निकलने की गलती ना करें. खबरों पर नजर रखें, साथ ही मदद के लिए हमेशा तैयार रहें.
  8. कोई भी प्राकृतिक आपदा होने पर पानी की कमी हो सकती है इसलिए घरों की बाल्टी, बर्तनों में जरूरत के हिसाब से पहले से ही पानी भरकर रख लें.
  9. तूफान आए तो दरवाजों और खिड़कियों से दूर रहें और हमेशा घर के अंदर ही रहें.
  10. तूफान आने पर बिजली के सभी स्विच और गैस ऑफ कर दें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 May 2019,01:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT