Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘ओखी’ तूफानः नौसेना ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी तक 12 की मौत

‘ओखी’ तूफानः नौसेना ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी तक 12 की मौत

तमिलनाडु और केरल में  ‘ओखी’ से मची तबाही

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
‘ओखी’ से जनजीवन प्रभावित
i
‘ओखी’ से जनजीवन प्रभावित
(फोटो: Twitter)

advertisement

तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ से निपटने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं. बावजूद इसके कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

भारी बारिश की वजह से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. हालांकि 1200 से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचाया गया है.

चक्रवात ओखी का केंद्र लक्षद्वीप में मिनिकॉय से करीब 80 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में है. तूफान से निपटने के लिए कोच्चि के तट पर नेवी के 5 जहाज तैनात किए गए हैं.

लापता मछुआरों की तलाश के लिए इंडियन नेवी ने केरल तट के आसपास रेस्क्यू ऑपरेशन भी चालू कर दिया है.

लक्षद्वीप में 2 जहाज तैयार रखे गए हैं. पानी के जहाजों के अलावा P8I एयरक्राफ्ट, नेवी और कोस्ट गार्ड के विमान राहत और बचाव में जुटे हैं. साथ ही हेलिकॉप्टर को भी इस काम के लिए तैयार रखा गया है.

तमिलनाडु CM ने जायजा लिया

चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने चक्रवात से पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवार के लिए चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

'ओखी' की वजह से 70-75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिसके 100 किलोमीटर प्रति घंटा होने की भी आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे में और मूसलाधार बारिश की आशंका है. तूफान कब तक टल पाएगा, फिलहाल इसकी कोई खबर नहीं मिल पाई है.

ओखी तूफान के चलते तमिलनाडु और केरल में कई सड़कें और पुल भी जलमग्न हो गए हैं. थमीरबारनी नदी पर स्थित कारुपंथुरई-मेलापालयम लिंक का एक ब्रिज भी पानी में समा गया.

स्कूलों में छुट्टी

तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी जिलों भारी बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. तूफान के कारण स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. शुक्रवार को चेन्नई, कन्याकुमारी, तूतीकोरिन, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, मदुरै, थेनी, तंजावुर और तिरुवरूर के जिलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

यहां देखें तबाही की तस्वीरें.

12 लोगों की ले ली जान

  • भारी बारिश और आंधी के चलते करीब 12 लोगों की अब तक हुई मौत.
  • कोल्लाम में ऑटो पर पेड़ गिरने से एक की मौत हुई.
  • वहीं त्रिवेंद्रम में 2 लोगों को बिजली का करंट लगा और उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया.
  • विज्हिंजम में भी घर पर पेड़ गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई.
  • 50 बोट समुद्र से वापस नहीं आई हैं, इनमें करीब 80 मछुआरे थे.
  • कई इलाकों में बिजली भी काट दी गई है.
  • जिन जिन इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं, वहां स्थानीय प्रशासन पेड़ हटाने का काम कर रहा है.

राहुल गांधी का दौरा टला

गुजरात के भावनगर में लोगों  से मिलते राहुल गांधी(फोटो: PTI)

मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और केरल के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस वजह से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल का दो दिवसीय दौरा टाल दिया है. वो शुक्रवार को ही केरल रवाना होने वाले थे. कांग्रेस नेता को ‘पदयोरुक्कम’ के समापन समारोह में शिरकत करना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Dec 2017,10:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT