advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी नई कैबिनेट के साथ 14 जुलाई को करीब एक साल बाद आमने-सामने बैठक की. मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में फेरबदल के बाद हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इन फैसलों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित की. मोदी कैबिनेट के बड़े फैसलों में से एक महंगाई भत्ते (DA) को बहाल करना शामिल रहा.
DA और पेंशनर्स के लिए DR पर लगी रोक हटाने का फैसला किया गया है. इससे करीब 60 लाख पेंशन लेने वाले और 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा.
बैठक के बड़े फैसलों का पूरा ब्योरा आप यहां जान लीजिए:
अब DA की दर को 17% से बढ़ाकर 28% की जाएगी. इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा. ठाकुर ने बताया कि इसका कुल बजट 34 हजार करोड़ रुपये रहेगा.
राष्ट्रीय आयुष मिशन को वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है. इसमें कुल 4607 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
देशभर में 12,000 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे. 6 आयुष कॉलेज, 12 आयुष पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट का निर्माण किया जाएगा. 10 अंडर ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया जाएगा.
भारत में मर्चेंट शिप की फ्लैगिंग के प्रमोशन की योजना को मंजूरी दी गई है. इसके लिए सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (CPSEs) और मंत्रालयों से निकले ग्लोबल टेंडर में भारतीय शिपिंग कंपनियों को सब्सिडी सपोर्ट दिया जाएगा.
नॉर्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ फोक मेडिसिन (NEIFM) का नाम बदलकर नॉर्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड फोक मेडिसिन रिसर्च (NEIAFMR) करने की मंजूरी दी गई.
डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरिंग स्कीमों और स्पेशल लाइवस्टॉक पैकेज के अलग-अलग हिस्सों को फिर से संगठित किया जाएगा ताकि 54,618 करोड़ के निवेश का इस्तेमाल हो सके.
अपैरल/गारमेंट और मेड-अप के एक्सपोर्ट पर रिबेट ऑफ स्टेट एंड सेंट्रल टैक्सेज एंड लेवीज (RoSCTL) जारी रखने का फैसला लिया गया है, जिससे ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट में बूस्ट आए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)