advertisement
करवा चौथ से जुड़े विज्ञापन पर बवाल होने पर डाबर (Dabur) ने इसे वापस ले लिया है. कंपनी ने 25 अक्टूबर को बयान जारी कर विज्ञापन वापस लेने की जानकारी दी है. डाबर ने लोगों की भावनाएं आहत होने पर लोगों से माफी मांगी है.
इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने डाबर के विज्ञापन पर सवाल उठाए थे, उन्होंने डीजीपी को मामले की जांच करने को भी कहा. मिश्रा ने कंपनी से इस विज्ञापन को वापस लेने की भी मांग की थी.
आरएसएस से जुड़ी पत्रिका पांचजन्य ने भी विज्ञापन को लेकर एक पोल किया है. इस पोल में सवाल है- करवा चौथ के परंपरागत स्वरूप को विकृत करते डाबर के विवादित विज्ञापन का कारण क्या है? वोटिंग में हिस्सा लेने वालों को 2 विकल्प दिए गए हैं- 1.हिन्दू त्योहार पर निशाना 2. विवाद से प्रचार का हथकंडा
डाबर के फेयरनेस प्रोडक्ट फेम से जुड़े इस विज्ञापन में 2 लड़कियों के समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ करते दिखाया गया था. इस विज्ञापन के बाद कुछ लोग डाबर कंपनी पर हिंदुओं के त्योहारों को जानबूझकर निशाना बनाने के आरोप लगा रहे थे. सोशल मीडिया पर डाबर का बायकॉट तक करने की मांग उठने लगी थी.
कंपनी ने हंगामा होने पर मामले में सफाई भी दी थी. 24 अक्टूबर को जारी बयान में कंपनी ने कहा था, ''डाबर और फेम एक ब्रांड के तौर पर विविधता, सबको साथ लेकर चलने में और बराबरी में विश्वास रखते हैं. अपने ऑर्गेनाइजेशन और समाज में इन मूल्यों के समर्थन पर हमें गर्व है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)