Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुड़गांव में कुछ नहीं हुआ लेकिन दलित अस्पताल में हैं, हमलावर फरार

गुड़गांव में कुछ नहीं हुआ लेकिन दलित अस्पताल में हैं, हमलावर फरार

गुरूग्राम के दलित युवा इसे अपनी बढ़ती आर्थिक समृद्धि के प्रति सवर्णों की बढ़ती झुंझलाहट से जोड़कर देख रहे हैं.

अंशुल तिवारी & अनंत प्रकाश
भारत
Updated:
(फोटो: <b>Quint Hindi</b>)
i
(फोटो: Quint Hindi)
null

advertisement

तारीख- 15 अगस्त.

जगह- चक्करपुर गांव, गुरूग्राम, हरियाणा.

दलितों ने अमन और भाईचारे का संदेश देने के लिए कबड्डी का मैच रखा था. मैच में दलित कई पॉइंट्स से आगे चल रहे थे. जीतने ही वाले थे. लेकिन तभी लात-घूंसे, पत्थर और कुर्सियां चल गईं. फिर दलित खिलाड़ी अस्पताल पहुंचे. साथ ही दलित आयोजक भी.

देश भर में पिछले कुछ महीनों से दलितों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचारों में गुरूग्राम के चक्करपुर गांव की घटना भी एक कड़ी है. इस कड़ी में गुजरात के उना से लेकर मध्यप्रदेश में दलितों पर हुए अत्याचार की तमाम घटनाएं शामिल हैं.

क्विंट हिंदी ने इस मामले में दोनों पक्षों से बात करके मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की.

पेशे से ड्राइवर 32 साल के विजेंद्र ने बीती 15 अगस्त को अपने दलित साथियों के साथ मिलकर कबड्डी का एक मैच आयोजित किया था. दो दर्जन से ज्यादा टीमों में दलित, यादव, अग्रवाल और अन्य तमाम जातियों के खिलाड़ी शामिल थे.

मैच में दलितों की टीम कई पॉइंट से आगे चल रही थी. मैच का आखिरी राउंड था. तभी यादव समुदाय से एक लड़के (चप्पाला) ने हमला किया. और इसके बाद मारपीट शुरु हो गई.
<b>विजेंद्र, पीड़ित</b>
(फोटो: TheQuint)
उन्होंने हमें जान से मारने की कोशिश की. पहले 20 लोगों ने घेरकर लात-घूंसों से मारा. किसी तरह भागकर हम पेड़ के पीछे छिपे, तो उन्होंने कुर्सियां हमारे सिर में मारना शुरू कर दिया.
<b>विजेंद्र, पीड़ित</b>
विजेंद्र (फोटो: द क्विंट)
24 साल के योगेंद्र ने बताया कि वे गाड़ी चलाने का काम करते हैं. इस फसाद में उनकी उंगली टूट गई. इसके साथ ही उनकी कमर में गंभीर चोटें आई हैं. अब ऐसे में वे कैसे काम पर लौट पाएंगे.
योगेंद्र, पीड़ित (फोटो: द क्विंट)

योगेंद्र ने स्थानीय पार्षद अनिल यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद ने अस्पताल प्रशासन से दलित पीड़ितों को बाहर फेंकने को कहा.

परिवार को हमलावरों के खिलाफ की गई एफआईआर वापस लेने की धमकी दी जा रही है. हमलावर शिमला में बैठे हैं. हम यहां दर्द से जूझ रहे हैं. मेरे 10 साल के बच्चे पर उन्होंने कुर्सी से हमला किया. इसके बावजूद मुझे नहीं लगता कि कुछ कार्रवाई होगी.
<b>योगेंद्र, पीड़ित</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पार्षद के मुताबिक सब ठीक है

स्थानीय पार्षद अनिल यादव ने क्विंट हिंदी से की बातचीत में कहा कि यह एक सामान्य घटना थी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, ऐसा होता रहता है.

अनिल ने कहा- जिम जाने वाले लड़कों का खून गर्म होता है. इसलिए ऐसे केस होते हैं. अब क्या कर सकते हैं?

हमलावरों को बचाने की कोशिश में क्यों हैं पार्षद?

अनिल यादव दलितों पर हमला करने वाले युवकों को बचाने की कोशिश करते दिखे. उन्होंने दावा किया कि ये मामला पूरी तरह सुलट गया है.

क्विंट हिंदी का सवाल: अगर मामला सुलट गया है तो अब तक लड़कों को पेश क्यों नहीं किया गया?

पार्षद का जवाब: लड़कों को भी पेश कर दिया जाएगा, जब मौका आएगा. उन पर बड़े मुकदमे लगे हैं. अभी नहीं पर जल्द ही लड़के पेश होंगे.

हिंदी क्विंट की इस पड़ताल में कई दलित युवाओं ने इसे अपनी बढ़ती आर्थिक समृद्धि के प्रति सवर्णों की झुंझलाहट से जोड़कर पेश किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Aug 2016,08:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT