Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी के चंदौली में दबंगों ने जलाए दलितों के घर, महिलाओं से अभ्रदता के भी आरोप

यूपी के चंदौली में दबंगों ने जलाए दलितों के घर, महिलाओं से अभ्रदता के भी आरोप

बर्थरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दलित और क्षत्रियों में विवाद चल

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>फोटो : Altered by Quint</p></div>
i

फोटो : Altered by Quint

मेड़ पर हुए विवाद में जलाए गए घर 

advertisement

उत्तरप्रदेश के चंदोली में दलित बस्ती में आग लगाए जाने का मामला सामने आया है. मेड़ को लेकर चल रहे आपसी विवाद के बीच कुछ दंबंगों ने दलित बस्ती के घरों में आग लगाई, साथ ही महिलाओं के साथ बदसुलूकी किए जाने का भी आरोप है.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि पूरी झोपड़ी आग आग में जलकर खाक हो गई.

क्या है पूरा मामला?

सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दलित और क्षत्रियों में विवाद चल रहा था. इस दौरान गुरुवार की शाम मेड़ पर चलने को लेकर विवाद हो गया और  दबंग पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर दलित बस्ती पहुंच गए. और बैजंती देवी के घर पर हमला कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि उनके पति और बच्चों के साथ मारपीट हुई. यही नहीं उनकी झोपड़ी में भी आग लगा दी गई.

6 आरोपियों में से 4 गिरफ्तार

एडिशनल एसपी चंदौली दयाराम के मुताबिक मामले में छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इनमें से 4 को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी.

एक महिला बैजंती देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेड़ पर आने-जाने के विवाद को लेकर उसके बेटे को और परिवार को मारा पीटा गया. उन्होंने छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसमें से नितेश, रोहित ,आनंद और अविनाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है, सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दयाराम, एडिशनल एसपी चंदौली

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT