Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दलितों ने दिल्ली में रैली कर PM मोदी और RSS पर साधा निशाना

दलितों ने दिल्ली में रैली कर PM मोदी और RSS पर साधा निशाना

दलितों पर हुई अत्याचार और भेदभाव की तमाम वारदातों के खिलाफ किया गया था दलित रैली का आयोजन.

प्रशांत चाहल & कौशिकी कश्यप
भारत
Updated:


‘दलित स्वाभिमान संघर्ष’ रैली में पहुंचे कई दलित संगठन<b> (फोटो: द क्विंट)</b>
i
‘दलित स्वाभिमान संघर्ष’ रैली में पहुंचे कई दलित संगठन (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

नई दिल्ली के संसद मार्ग पर शुक्रवार को दलित स्वाभिमान संघर्ष समि‍ति के बैनर तले बड़ी रैली का आयोजन किया गया.

बीते कुछ महीनों में दलितों पर हुईं अत्याचार और भेदभाव की तमाम वारदातों के खिलाफ इस रैली का आयोजन किया गया था. सुबह 11.30 बजे शुरू हुई इस रैली में बड़ी संख्या में दलित एकजुट हुए. साथ ही रैली में उन कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी देखा गया, जो लंबे समय से दलितों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं.

इनमें भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर भी शामिल थे.

यह एक 360 डिग्री फोटो है. इसे घुमाकर आप दलित रैली का पूरा माहौल देख सकते हैं. (फोटो: एषा पॉल)

दलितों की मोर्चाबंदी का कारण

रैली में दलितों के मुद्दे पर बोलते हुए प्रकाश अंबेडकर ने एक नए शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि दलितों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद’ से छुटकारा चाहिए. इस मुद्दे के साथ अपनी बात शुरू करते हुए प्रकाश ने रैली के बाकी उद्देश्यों के बारे में भी बताया.

  1. दलितों का यह संघर्ष समाज में आत्म निर्धारण को लेकर है.
  2. उन सभी खाप पंचायतों के खिलाफ है, जो ऑनर किलिंग को जायज ठहराती हैं.
  3. दलित समाज जमीन के पुनर्विभाजन की ऐसी स्कीम की मांग करता है, जिसके जरिए हर भूमिहीन दलित परिवार को 5 एकड़ जमीन मिल सके. इस मांग को लेकर गुजरात के दलित आंदोलन का मुख्य चेहरा रहे जिग्नेश मेवानी ने 1 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया.
  4. दलितों को प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन दिए जाने की मांग.
  5. इन मांगों और मुद्दों को जिंदा रखने के लिए 27 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में दलित रैली का आह्वान करना.
  6. ‘रोहित एक्ट’ को लागू किया जाए, ताकि शैक्षणिक संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव को रोका जा सके.
  7. शिक्षा को बिजनेस बनने से रोकने और उस पर साम्प्रदायिक रंग न चढ़ने देने का प्रयास.
  8. अंतरजातीय विवाहों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से अगुआई करने की मांग.
  9. दलितों पर हुए हमलों के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग.

यह एक 360 डिग्री फोटो है. इसे घुमाकर आप दलित रैली का पूरा माहौल देख सकते हैं. (फोटो: एषा पॉल)

‘अंबेडकरवादी पीएम क्यों नहीं दिला पाए रोहित को इंसाफ?’

देश में आज भी कई रोहित मौजूद हैं. मैं यहां उन सभी मांओं का प्रतिनिधित्व करने आई हूं, जिन्होंने जाति‍गत भेदभाव के चलते अपना ‘रोहित’ खोया है. मुझे खुशी है कि जेएनयू में राष्ट्रवादी ताकतों की हार हुई. अब जरूरत है तो लेफ्ट और दलित संगठनों के एक होने की. तभी सदियों से शोषित दलितों का भला हो सकता है. मैं पीएम मोदी से सवाल करना चाहती हूं कि खुद को अंबेडकरवादी बताने वाले नरेंद्र मोदी क्यों आज तक रोहित को इंसाफ नहीं दिला पाए.
<b> राधिका वेमुला, रोहित वेमुला की मां </b>

‘भीम के रथ के लिए रेल रोको’

भीम के रथ को आगे बढ़ाने के लिए हमें रेल रथ को रोकना होगा. इसलिए ‘ऊना चलो’ के बाद अब वक्त है 1 अक्टूबर को रेल रोकने का. सभी प्रदर्शनकारी रेल टिकट लें और फिर चेन खींचकर ट्रेनें रोकें.
<b> जिग्नेश मेवानी, दलित एक्टिविस्ट</b>

‘मोदी जी का मनुवादी मन’

मोदी जी का मन मनुवादी है. उनका मन रिलायंस में है. दलितों के बारे में सोचने का वक्त उन्हें कहां. दलितों के भरोसे पर उन्होंने फर्जी स्वच्छ भारत अभियान शुरू कर रखा है. लेकिन उनके अधिकारों के बारे में बात करने से वो हमेशा बचते हैं.&nbsp;
<b> कन्हैया कुमार, पूर्व जेएनयू अध्यक्ष</b>

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Sep 2016,06:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT