advertisement
सपना चौधरी, हरियाणा की वो डांसर, जिनके वीडियो यूट्यूब पर करोड़ों लोग देखते हैं. यही नहीं, जहां सपना का डांस प्रोग्राम होता है, वहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. सपना के गानों की धूम इतनी है कि उन्हें हरियाणा के अलावा भी कई राज्यों में देखा जाता है. सपना की इसी पॉपुलैरिटी ने उन्हें 'देसी क्वीन' का दर्जा दिलाया है. सपना चौधरी ने रविवार को बीजेपी जॉइन कर ली है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर आई थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस खबर से खुद को किनारे कर लिया था.
आइए जानते हैं कि सपना चौधरी हैं कौन, जिनके बीजेपी जॉइन करने पर सियासी चर्चा फिर से गरमा गई है.
सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर, 1990 को हरियाणा को रोहतक में हुआ. पिता प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और एक आम परिवार से थे. सपना ने कम उम्र में ही पिता को खो दिया और परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई.
ऐसे में सपना ने ऑर्केस्ट्रा के साथ अपने करियर की शुरुआत की और बतौर डांसर वो काम कर अपने परिवार का गुजारा चलाने लगीं. सपना का डांस हरियाणा के लोगों को खूब भाने लगा और उसके प्रोग्राम मेें भीड़ बढ़ने लगी.
सपना सिर्फ यूट्यूब और स्टेज शो तक ही सीमित नहीं हैं. साल 2018 में वो 2 बॉलीवुड फिल्मों ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ में नजर आईं. 'नानू की जानू' में तो गाना उनके ठुमकों पर ही बना था. इस गाने में वो अपने खास अंदाज में नजर आईं थी.
सपना जब इंटरनेट पर बड़ा नाम हो गई थीं, तब उनको बिग बॉस से बुलावा आया. सपना ने बिग बॉस सीजन 11 में नजर आईं और उसके बाद उनको दुनियाभर के लोग जानने लगे. हालांकि वो बिग बॉस में कॉमनर के रूप में गई थीं, न कि किसी सेलेब्रिटी के रूप में.
जहां इतनी पॉपुलैरिटी है वहां विवाद भी होगा ही. साल 2016 में अचानक से खबर आई थी कि सपना ने सुसाइड की कोशिश की है. सपना ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते उन्हें बचा लिया गया.
सुसाइड की कोशिश की वजह ये बताई गई थी कि अपनी ‘बिगड़ग्या’ नाम की रागिनी में उन्होंने कुछ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इससे एक समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हो गई. सपना के खिलाफ खूब कैंपेन चले, उनको धमकियां मिलने लगी और वो तनाव में आ गईं. इसके बाद ये आत्महत्या का कदम उठाया था. हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी भी मांग ली थी.
सपना चौधरी का नाम राजनीति से तब जुड़ने लगा, जब उनके कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरें सामने आईं. सपना ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद बताया गया कि सपना ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. इसके साथ उनकी फोटो भी शेयर की गईं, जिसमें सपना मेंबरशिप फॉर्म भरती हुई दिख रही थीं.
लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद सपना चौधरी ने यू-टर्न लिया और कांग्रेस में शामिल होने की बात से साफ इनकार कर दिया. हालांकि इसके बाद कांग्रेस ने खुद उनका मेंबरशिप फॉर्म सार्वजनिक कर दिया था. सपना के बैकफुट पर जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन पर जमकर हमला बोला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)