advertisement
यूपी सरकार दीपावली के बाद आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में बरी हुए तलवार दंपति को एक तोहफा देने की तैयारी कर रही है. सरकार गाजियाबाद के डासना जेल की डेंटल क्लीनिक को नूपुर तलवार और राजेश तलवार की बेटी आरुषि तलवार के नाम पर कर सकती है.
तलवार दंपति गाजियाबाद की जिस डासना जेल में चार साल से बंद थे, उन्होंने वहां डेंटल क्लीनिक में सैकड़ों कैदियों और दूसरे लोगों के दांतों का इलाज किया था. ऐसे में योगी सरकार उस क्लीनिक का नाम उनकी बेटी आरुषि तलवार के नाम पर करने जा रही है.
जेल मंत्री जय कुमार जैकी का कहना है, "तलवार दंपति ने डासना जेल की डेंटल क्लीनिक को अपनी बेटी के नाम पर किए जाने की जो इच्छा जताई है, उत्तरप्रदेश सरकार उसका सम्मान करती है."
मंत्री के मुताबिक, तलवार दंपति की इच्छा पर सरकार गंभीरता से विचार कर सही फैसला लेगी और जरूरत पड़ने पर इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सिफारिश की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)