Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dasvi, Loop Lapeta से Darling तक...2022 में OTT पर रहा इन 11 फिल्मों का बोलबाला

Dasvi, Loop Lapeta से Darling तक...2022 में OTT पर रहा इन 11 फिल्मों का बोलबाला

Best OTT Films 2022:फिल्म दसवीं ने फिल्मफेयर बेस्ट ओटीटी फिल्म का जीता खिताब.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>डार्लिंग, दसवीं,लूप लपेटा जैसी फिल्मों का ओटीटी पर रहा बोलबाला.</p></div>
i

डार्लिंग, दसवीं,लूप लपेटा जैसी फिल्मों का ओटीटी पर रहा बोलबाला.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

कोरोना महामारी के बाद से ही लोगों का रुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर बढ़ गया है. आजकल फिल्म को थिएटर के कुछ हफ्तों बाद ही ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया जाता है. लेकिन जिस तरह साल 2022 में बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटीं,उसे देख फिल्म निर्माताओं को थियेटरों के बजाय ओटीटी पर फिल्में रिलीज करना ज्यादा ठीक लगा और फ्लॉप होने के डर से छोटे-बड़े तमाम सितारों की फिल्में सीधे ओटीटी पर आईं. हम आपको बता रहे हैं इस साल की टॉप 10 फिल्मों की, जो ओटीटी पर दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहीं.

डार्लिंगः बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की ओटीटी फिल्म 'डार्लिंग' ने इस साल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. आलिया की 'डार्लिंग' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त, 2022 को रिलीज  हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया.

फोटोः ट्विटर)

ए थर्सडेः बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'ए थर्सडे' को डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी. सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म ने अपनी दमदार कहानी से हर किसी का ध्यान खींचा. वहीं यामी गौतम और नेहा धूपिया ने इस ओटीटी फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है. 

(फोटोः ट्विटर)

दसवींः बॉलीवुड सुपरस्टार अभिषेक बच्चन की ओटीटी फिल्म 'दसवीं' ने पूरे साल काफी सुर्खियां बटोरीं. हाल ही में इस फिल्म को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में बेस्ट मूवी चुना गया है. इसके साथ ही अभिषेक बच्चन को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया. आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं.

'फ्रेडीः साल 2022 में बड़े पर्दे पर 'भूल भुलैया 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले कार्तिक आर्यन ने इस साल ओटीटी पर भी धमाका किया. 2 दिसंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई कार्तिक की 'फ्रेडी' फिल्म को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बॉलीवुड मूवीज रिव्यू की रिपोर्ट मुताबिक फिल्म फ्रेडी को ओपनिंग वीकेंड पर 6.1 मिलियन व्यूज मिले थे.

(फोटोः ट्विटर)

मोनिका ओ माय डार्लिंग- राजकुमार राव और हुमा कुरैशी की थ्रिलर फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग हत्या के आस-पास बुनी हुई कहानी है. महिला एक ही समय पर तीन अलग-अलग मर्दों को ब्लैकमेल करती है कि वह उनसे प्रेग्नेंट है. तीनों मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाते हैं, लेकिन फिर कहानी अलग ही मोड़ लेती है.ये फिल्म 11 नवबंर, 2022 को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

(फोटोः ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कलाः हिंदी सिनेमा के दिवंगत सुपरस्टार इरफान खान के बेटे बाबिल खान की डेब्यू ओटीटी फिल्म 'कला' ने इस साल हर किसी को प्रभावित किया है. 1 दिसंबर को ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, स्वास्तिका मुखर्जी और बाबिल खान लीड रोल में है. ये फिल्म 1930-40 के दशक की म्यूजिकल कहानी पर आधारित है.

(फोटोः ट्विटर)

थारः अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर की फिल्म 'थार' नेटफ्लिक्स पर 6 मई, 2022 को रिलीज की गई थी. वहीं इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर फिल्म कंपनी (एकेएफसी) के बैनर तले किया गया है. इस फिल्म में अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक मुख्य भूमिका में हैं.

(फोटोः ट्विटर)

लव हॉस्टलः शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनी फिल्म लव हॉस्टल 25 फरवरी, 2022 को  जी5 पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. वहीं फिल्म के लेखक और निर्देशक शंकर रमन हैं और इसे गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है.

(फोटोःट्विटर)

कौन प्रवीण तांबेॽः रीयल लाइफ क्रिकेटर प्रवीण तांबे की कहानी पर आधारित फिल्म कभी न हारने के जज्बे को सलाम करते हुए, युवाओं को प्रेरित करती है. प्रवीण तांबे ने 40 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने में कामयाबी पाई. उनकी कहानी बताती है कि जिद के आगे जीत है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

(फोटोःट्विटर)

लूप लपेटाः नेटफ्लिक्स पर आई तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म लूप लपेटा चर्चित जर्मन फिल्म रन लोला रन का रीमेक थी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 4 फरवरी 2022 को रिलीज की गई थी. इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा ताहिर राज भसीन भी नजर आए थे.

(फोटोः ट्विटर)

गुड लक जैरी: ये फिल्म साउथ की रीमेक है. फिल्म में जाह्नवी कपूर का परफॉरमेंस अच्छा था. फिल्म ऐसी युवती की कहानी है, जो ड्रग तस्करों और पुलिस के बीच फंस जाती है. लेकिन फिर बाहर भी निकल आती है.

(फोटोः ट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT