advertisement
उत्तर प्रदेश और बिहार की खाली लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट और बिहार की अररिया सीट पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इन दोनों राज्यों की तीनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 11 मार्च को वोटिंग होगी और इनके नतीजे 14 मार्च को आएंगे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट से केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे. बाद में योगी के सीएम और केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद ये दोनों सीटें खाली हो गईं थीं. उधर बिहार की अररिया सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हो गई थी.
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. गोरखपुर सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां से योगी आदित्यनाथ साल 1998 से लगातार जीतते आ रहे हैं. इससे पहले इस सीट पर योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैधनाथ का कब्जा था.
मार्च 2017 में यूपी में बीजेपी की बहुमत की सरकार बनी और योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया गया. हालांकि, उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव तक लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया. चुनाव के बाद उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई. इसी तरह फूलपुर सीट से साल 2014 में जीत दर्ज कराने वाले केशव प्रसाद मौर्य ने भी योगी सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जिसके चलते यह सीट भी खाली हो गई थी.
अब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव होना है. देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी इन दोनों सीटों को बचा पाती है या फिर गोरखपुर और फूलपुर की जनता किसी दूसरे दल को मौका देगी.
बिहार के अररिया लोकसभा सीट के साथ-साथ भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. इन सीटों के लिए भी 11 मार्च को वोटिंग होगी और 14 मार्च को रिजल्ट आएगा. अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हो गई थी. वहीं जहानाबाद सीट आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ सीट बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद खाली हो गईं थीं.
इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू हो जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 20 फरवरी है. 21 फरवरी से नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 फरवरी तय की गई है. 11 मार्च को इन सभी सीटों पर उपचुनाव होगा और 14 मार्च को इन सीटों के नतीजे आ जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)