advertisement
स्विट्जरलैंड के डावोस में दुनियाभर के प्रतिनिधियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का विजन रखा. पीएम ने अपने भाषण में दुनिया को 3 बड़ी चुनौतियों से भी आगाह किया है. ऐसे में जानते हैं प्रधानमंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें-
पीएम ने अच्छे और बुरे आतंक के बीच भेद बताने वालों को भी वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम से फटकारा है.
पीएम ने कहा डेटा से सबसे बड़े अवसर बन रहे हैं और सबसे बड़ी चुनौतियां भी इसी से है. डेटा को जो काबू में करेगा वही भविष्य पर अपना वर्चस्व बनाएगा
बहुत से देश आत्मकेंद्रित होते जा रहे हैं, ग्लोबालाइजेशन सिकुड़ता जा रहा है. ये भी बहुत बड़ी चुनौती है, हर कोई इंटरकनेक्टेड विश्व की बात करता है, पर ग्लोबलाइजेशन की चमक धीरे धीरे कम होती जा रही है
पीएम मोदी ने कहा कि भारत पहले जकड़ा हुआ था पर हमारी सरकार ने 3.5 साल में बड़े परिवर्तन किए हैं. उन्होंने कहा कि देश में एक ही टैक्स जीएसटी के तौर पर लागू हुआ है. पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पीएम ने कहा, भारत के युवा 2025 में 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बनाने के लिए तैयार हैं. भारत के युवा जॉब सीकर नहीं जॉब देने वाले बनेंगे, सबके लिए कितने रास्ते बनेंगे सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है. आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण यही है कि भारत के लोगों ने हर बदलाव का भरपूर स्वागत किया है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत में निवेश, यात्रा, मैन्युफैक्चरिंग, काम करना, भारत से एक्सपोर्ट करना सब कुछ पहले के मुकाबले आसान हो गया है. हमने लाइसेंस परमिट राज को जड़ से समाप्त कर रहे हैं. रेड टेप की जगह रेड कार्पेट बिछा रहे हैं, एफडीआई निवेश 90 परसेंट सेक्टर में आ गया है. 1400 से अधिक पुराने कानून बिजनेस, प्रशासन में अड़चन डाल रहे थे उन्हें खत्म कर दिया गया है. पीएम मोदी का कहना है कि भारत 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बनने के लिए तैयारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)