Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दाऊद इब्राहिम लौटना चाहता है भारत, लेकिन इन शर्तों के साथ

दाऊद इब्राहिम लौटना चाहता है भारत, लेकिन इन शर्तों के साथ

दाऊद के भाई इकबाल कासकर के वकील ने किया दावा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दाऊद इब्राहिम 
i
दाऊद इब्राहिम 
(फोटोःHindustan Times and TimesNow)

advertisement

मोस्टवांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने एक बार फिर भारत लौटने की इच्छा जताई है. मशहूर क्रिमिनल लॉयर श्याम केसवानी ने मंगलवार को कहा कि दाऊद इब्राहिम भारत लौटना चाहता था, लेकिन उसकी कुछ शर्तें थीं, जो भारत सरकार को मंजूर नहीं थी.

यह खुलासा दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के वकील केसवानी ने किया. वह मंगलवार को ठाणे में कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. बता दें कि इकबाल कासकर को बीते साल एक्सटॉर्शन के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

अपनी शर्तों पर भारत आना चाहता था दाऊद

मंगलवार को कासकर की ठाणे कोर्ट में पेशी थी. इस दौरान जज ने कासकर से दाऊद के बारे में पूछा. जवाब में कासकर ने कहा कि उसे नहीं पता कि दाऊद फिलहाल कहां है. इस दौरान कासकर के वकील श्याम केसवानी ने बीच में दखल देते हुए कहा कि पहले दाऊद इब्राहिम भारत लौटना चाहता था. लेकिन भारत सरकार ने उसकी शर्तें नहीं मानीं.

केसवानी ने बताया कि सीनियर लॉयर राम जेठमलानी ने दाऊद के भारत लौटने के लिए मध्यस्थता करने की भी कोशिश की थी. दाऊद की शर्त थी कि उसे मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा जाए. लेकिन सरकार ने उसकी शर्त मानने से इंकार कर दिया था. केसवानी ने कहा कि इसी वजह से दाऊद भारत नहीं लौट पाया.

बता दें कि आर्थर रोड सेंट्रल जेल वही जेल है जहां मुंबई आतंकी हमले के आरोपी अजमल कसाब को फांसी देने से पहले चार साल तक रखा गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एमएनएस चीफ ने भी किया था दावा

दाऊद के भारत लौटने की इच्छा को लेकर केसवानी के बयान से पहले एमएनएस चीफ राज ठाकरे भी ऐसा ही दावा कर चुके हैं. केसवानी का यह बयान राज ठाकरे के उस बयान के छह महीने बाद आया है. उस दौरान राज ठाकरे ने कहा था कि दाऊद इब्राहिम काफी बीमार है और भारत लौटना चाहता है.

ये भी पढ़ें-

दाऊद का नेटवर्क ब्रिटेन में भी,आलीशान इलाकों में है अकूत संपत्ति

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Mar 2018,03:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT