Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दाऊद का होटल खरीदने पर छोटा शकील के गुर्गे ने दी धमकी, गिरफ्तार

दाऊद का होटल खरीदने पर छोटा शकील के गुर्गे ने दी धमकी, गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति को नीलामी में खरीदने वालों को लगातार धमकियां मिल रही हैं.  

द क्विंट
भारत
Updated:
छोटा शकील के गुर्गे सैय्यद अब्बास तुबलानी को ले जाती मुंबई पुलिस (फोटोःANI)
i
छोटा शकील के गुर्गे सैय्यद अब्बास तुबलानी को ले जाती मुंबई पुलिस (फोटोःANI)
null

advertisement

सरकार की ओर से की गई नीलामी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का होटल खरीदने वाले पूर्व पत्रकार को धमकी देने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है.

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि 47 वर्षीय सैयद अब्बास तुबलानी को अपराध शाखा की वसूली निरोधक शाखा ने गिरफ्तार किया है. तुबलानी दाऊद के खास छोटा शकील का गुर्गा बताया जाता है.

तुबलानी पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में धमकी देने और आपराधिक साजिश रचने के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने तुबलानी के पास से दो मोबाइल फोन और कुछ सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. कथित तौर पर तुबलानी, भगोड़ा घोषित किए गए गैंगस्टर से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क में था.

हाल ही में पत्रकार से सामाजिक कार्यकर्ता बने एस बालाकृष्णन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिसंबर में हुई नीलामी को लेकर दाऊद के साथी छोटा शकील ने उन्हें धमकाया था.

दाऊद के होटल को खरीदने वाले पूर्व पत्रकार एस बालाकृष्णन (फोटोः ANI)

पुलिस के मुताबिक बालाकृष्णन को गैंगस्टर की ओर से धमकी भरा एसएमएस भी आया था.

<p>इस संबंध में एक गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष ने शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि संपत्ति की बोली लगाई थी, जिसके माध्यम से वह अपने एनजीओ के लिए धन इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे है.</p>
<p>विनायक वस्त, प्रमुख, वसूली निरोधक शाखा</p>

सरकार की ओर से की गई अंडरवर्ल्ड डॉन की नीलाम की गई संपत्ति पर पूर्व पत्रकार एस बालाकृष्णन, दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव और हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि की दावेदारी तय हुई थी.

बालाकृष्णन ने अपनी योजना के मुताबिक दक्षिणी मुंबई के पाकमोडिया स्ट्रीट स्थित दाऊद के होटल रौनक अफरोज को 4.27 करोड़ की अंतिम बोली लगाकर खरीदा है.

बालाकृष्णन का नाम लिए बिना ही वसूली निरोधक शाखा के प्रमुख विनायक वस्त ने कहा है कि शिकायतकर्ता ने रुपए जमा करने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाने के लिए भी आवेदन किया है.

(एजेंसी से इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jan 2016,10:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT