क्या रिटायर हो रहा है दाऊद: कौन होगा डॉन का वारिस?

बूढ़ा हो गया है दाऊद. अपने 60वें जन्मदिन पर कर सकता है उत्तराधिकारी की घोषणा.

द क्विंट
भारत
Published:
दाऊद इब्राहिम (फोटोःHindustan Times and TimesNow)
i
दाऊद इब्राहिम (फोटोःHindustan Times and TimesNow)
null

advertisement

साल 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों का आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम आने वाले 26 जनवरी को 60वें जन्मदिन पर अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दाऊद का उत्तराधिकारी उसका छोटा भाई अनीस अहमद हो सकता है.

सूत्रों से अंग्रेजी अखबार द मिरर को मिली जानकारी के मुताबिक दाऊद अपने सबसे भरोसेमंद साथी छोटा शकील को गैंग का सीईओ घोषित कर सकता है. हालांकि दाऊद का फैसला क्या होगा इस बारे में अभी तक खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है.

फोटोः दाऊद इब्राहिम

द मिरर के मुताबिक ये है दाऊद का रिटायरमेंट प्लान-

  • शनिवार को दाऊद अपनी उम्र के 60 साल पूरे कर रहा है. इसी दिन दुबई में बर्थडे पार्टी के दौरान उसके उत्तराधिकारी की घोषणा किए जाने की उम्मीद की जा रही है.
  • दाऊद तय कर चुका है कि गिरते स्वास्थ के चलते अब वह डी कंपनी का 10 बिलियन डॉलर का ड्रग्स, सट्टा, तस्करी और हवाला का कारोबार नहीं संभाल सकता है.
  • हालांकि दाऊद अभी कुछ सालों तक डी कंपनी के लेनदेन के मामलों में सक्रिय बना रहेगा.
  • दाऊद के साथ अभी उसके तीन भाई- अनीस, हुमायूं और मुस्तकीम रहते हैं. उम्मीद है कि दाऊद अपने उत्तराधिकारी के तौर पर डी कंपनी की कमान अपने भाई अनीस को ही सौंपेगा. अनीस गैंग के सबसे भरोसेमंद शख्स शकील के साथ मिलकर गैंग के तमाम छोटे-बड़े ऑपरेशन को अंजाम देता है.
  • दाऊद अपने दो बच्चों माहरुख और मोइन से भी सलाह मशवरा करता है. दाऊद के दोनों बेटों ने भी उसके काम के बोझ में कटौती करने की सलाह दी है.
  • मुंबई में रह रहे दाऊद के रिश्तेदारों का कहना है कि कोई भी अनहोनी होने से पहले दाऊद का अपने व्यवसाय और संपत्तियों के बंटवारे का फैसला सही है.
  • मुंबई पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां ऐसे लोगों पर नजर रख रही है जिनके शनिवार को कराची में आयोजित होने जा रही बर्थडे पार्टी में शामिल होने की आशंका है.
  • एजेंसियों के पास शाही परिवार और प्रभावशाली राजनयिकों समेत संयुक्त अरब अमीरात के कुल 35 ऐसे सदस्यों की लिस्ट है, जो इस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
  • कुछ लोगों का दावा है कि फिलहाल दाऊद गिरोह का नियंत्रण नहीं छोड़ेगा.
  • दुबई के साथ-साथ दक्षिणी मुंबई और मुस्लिम बहुल इलाकों में दाऊद के जन्मदिन का जश्न मनाए जाने की आशंका है.



(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT