Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: DDA की हाउजिंग स्कीम आज होगी लॉन्च, जानिए कैसे करें आवेदन

दिल्ली: DDA की हाउजिंग स्कीम आज होगी लॉन्च, जानिए कैसे करें आवेदन

एसबीआई, एक्सेस, यस बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी समेत 10 बैंकों और डीडीए के चुनिंदा ऑफिसों से फॉर्म लिए जा सकेंगे. 

द क्विंट
भारत
Published:


डीडीए की हाउजिंग स्कीम-2017 आज से शुरू हो जाएगी
i
डीडीए की हाउजिंग स्कीम-2017 आज से शुरू हो जाएगी
(फोटो: iStock)

advertisement

दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए की हाउजिंग स्कीम-2017 की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. इसमें 12,000 फ्लैट निकाले जा रहे हैं.

इन फ्लैट्स में ज्यादातर रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला इलाके में हैं, जिनमें 10 हजार फ्लैट 2014 की ही आवासीय योजना के हैं. इन फ्लैट्स पर लोगों ने कब्जा नहीं लिया था, वहीं 2000 फ्लैट खाली पड़े हैं.

डीडीए के मुताबिक योजना का शुभारंभ विकास सदन में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू करेंगे.

हम नई योजना के लिए पूरी तरह तैयार हैं. योजना का ब्रोशर तैयार है. हमने सुनिश्चित किया है कि सबकुछ व्यवस्थित रहे. 
डीडीए
डीडीए की हाउजिंग स्कीम-2017 के लिए शुक्रवार से फॉर्म मिलेंगे. जिनको जमा करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त है. एसबीआई, एक्सेस, यस बैंक, आईडीबीआई, सेंट्रल बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी समेत 10 बैंकों और डीडीए के चुनिंदा ऑफिसों से फॉर्म लिए जा सकेंगे. 

बताया जा रहा है कि एलआईजी और जनता फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन का शुल्क 1 लाख रुपया है. एमआईजी और एचआईजी के लिए दो लाख रुपए होगा.

इस योजना के तहत ज्यादातर फ्लैटों की कीमत 14.50 लाख से लेकर 16 लाख रुपए है. कुछ फ्लैटों की 30 लाख रुपए तक है. जनता फ्लैटों 7.50 लाख रुपए से 12.50 लाख रुपए है. एमआईजी की कीमत 31 से 50 लाख रुपए तक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT