advertisement
दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए की हाउजिंग स्कीम-2017 की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. इसमें 12,000 फ्लैट निकाले जा रहे हैं.
इन फ्लैट्स में ज्यादातर रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला इलाके में हैं, जिनमें 10 हजार फ्लैट 2014 की ही आवासीय योजना के हैं. इन फ्लैट्स पर लोगों ने कब्जा नहीं लिया था, वहीं 2000 फ्लैट खाली पड़े हैं.
डीडीए के मुताबिक योजना का शुभारंभ विकास सदन में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू करेंगे.
बताया जा रहा है कि एलआईजी और जनता फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन का शुल्क 1 लाख रुपया है. एमआईजी और एचआईजी के लिए दो लाख रुपए होगा.
इस योजना के तहत ज्यादातर फ्लैटों की कीमत 14.50 लाख से लेकर 16 लाख रुपए है. कुछ फ्लैटों की 30 लाख रुपए तक है. जनता फ्लैटों 7.50 लाख रुपए से 12.50 लाख रुपए है. एमआईजी की कीमत 31 से 50 लाख रुपए तक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)