advertisement
ट्रेन में खराब खाने की शिकायत तो हम आए दिन सुनते ही रहते हैं, लेकिन अब तो खाने में छिपकली मिलने की भी खबर है. पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री को वेज बिरयानी में छिपकली मिली, यात्री ने तुरंत उस बिरयानी की फोटो खींचकर ट्विटर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु को टैग किया.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस मामले पर लोकसभा में बयान दिया और कहा कि दोषी ठेकेदार को हटा दिया गया है. जल्द ही सरकार रेलवे के लिए नई कैटरिंग पॉलिसी लाएगी.
रेलवे में खराब खाने की शिकायत हमेशा से ही होती रही है, कुछ दिन पहले ही कैग की रिपोर्ट ने इस बात पर मुहर लगा दी थी. कैग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि ट्रेन में सर्व किया जाने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं होता है.
देश के 74 रेलवे स्टेशनों और 80 ट्रेनों की जांच के बाद ये नतीजा सीएजी ने निकाला है. संसद में पेश रिपोर्ट में बताया गया- खाना कई जगहों पर खराब मिला, जो आदमी के खाने लायक नहीं थे. खाने का सामान भी दूषित मिला. कहीं-कहीं एक्सपायरी के बाद का सामान मिला.
ये भी पढ़ें-
रेलवे में परोसा जाने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं: CAG
ऑडिट में पाया गया है कि लगातार रेलवे की फूड पॉलिसी में बदलाव होने के चलते पैसेंजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी वजह रेलवे फूड पॉलिसी हमेशा से ही पेसेंजर्स के लिए एक बड़ा सवाल बना रहता है.
बार-बार पॉलिसी बदले जाने पर पैसेंजर हमेशा कन्फ्यूज्ड रहते हैं कि ट्रेन की चाय-पानी और खानें की कीमत क्या हैं. इस तरह से मनमाने तौर पर यात्रियों से एक्स्ट्रा पैसे भी चार्ज किए जाते हैं.
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)