Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोरखपुर के बाद रायपुर में भी ऑक्सीजन की कमी से 3 बच्चों की मौत

गोरखपुर के बाद रायपुर में भी ऑक्सीजन की कमी से 3 बच्चों की मौत

सुत्रों के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी शराब पीकर सो गया था.

द क्विंट
भारत
Updated:


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद  होने से 3 बच्चों की मौत हो गई
i
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद  होने से 3 बच्चों की मौत हो गई
(फोटो: क्विंट)

advertisement

गोरखपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते कथित तौर पर 3 बच्चों की मौत हो गई. आरोप है कि अंबेडकर अस्पताल में रविवार रात को करीब आधे घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद रही. हालांकि अधिकारियों ने मौतों का कारण बीमारी बताया है.

सुत्रों के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर शराब पीकर सो गया था. जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ. ऑक्सीजन सप्लाई के वक्त तैनात डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही ऑक्सीजन ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

हेल्थ सर्विस डॉयरेक्टर का दावा- बीमारी से हुई मौतें

हालांकि हेल्थ सर्विस के डॉयरेक्टर आर प्रसन्ना के मुताबिक ‘जब हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का प्रेशर कम हुआ तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने अलार्म बजा दिया था.’

प्रसन्ना ने आगे कहा कि ‘ऑक्सीजन में प्रेशर की कमी जरूर हुई थी, लेकिन ऑक्सीजन में कटौती नहीं हो पाई थी. सीएमओ और हॉस्पिटल सुपिरिटेंडेंट ने जल्द ही हालात पर काबू पा लिया था. बच्चों की मौत बीमारी के चलते हुई है.’

हेल्थ सेक्रेटरी और डॉयरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विस ने हॉस्पिटल का दौरा किया. इसके अलावा रायपुर नॉर्थ से विधायक श्रीचंद सुंदरनी भी मौके पर पहुंच गए थे.

गोरखपुर में भी ऑक्सीजन सप्लाई बंद से हुई थी बच्चों की मौत

बता दें कि गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 7 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक 30 बच्चों समेत 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, आरोप है कि ये मौतें हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने की वजह से हुईं.

कहा जा रहा है कि पुष्पा सेल्स नाम की कंपनी ने पेमेंट बकाया होने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई रोक दी थी. कंपनी का कहना था कि हमने कई बार रिमाइंडर भेजा, लेकिन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कोई एक्शन नहीं लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Aug 2017,01:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT