Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: जहरीली शराब कांड की जांच करेगी एसआईटी,अब तक 175 गिरफ्तार

UP: जहरीली शराब कांड की जांच करेगी एसआईटी,अब तक 175 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब का कहर, Live Updates के लिए जुड़े रहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
यूपी में जहरीली शराब का धंधा बड़ी मुसीबत बन चुका है
i
यूपी में जहरीली शराब का धंधा बड़ी मुसीबत बन चुका है
फोटो : istock 

advertisement

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 से ज्यादा हो गई है. यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. दोनों राज्यों की सरकार ने प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग के मुताबिक, इस मामले में अब तक 175 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

जहरीली शराब कांड की जांच करेगी एसआईटी

यूपी की योगी सरकार जहरीली शराब कांड की जांच एसआईटी से कराएगी. इस बीच शराब माफिया से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अब तक इस मामले में 175 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

अधिकारियों पर हुई कार्रवाई...

रविवार देर शाम को कुशीनगर और सहारनपुर के सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें इससे पहले एक कॉन्सटेबल, पुलिस स्टेशन इंचार्ज और एरिया ऑफिसर को भी सस्पेंड कर दिया गया था.

यूपी के कुशीनगर में 8 लोगों की मौत

कुशीनगर के एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने कहा, ''कुशीनगर में (जहरीली शराब से) 8 लोगों की मौत हुई है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक बीट कॉन्स्टेबल, पुलिस स्टेशन इंचार्ज, एरिया ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है और सर्किल ऑफिसर को पुलिस लाइन भेजा गया है.’’

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा

यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ''विपक्ष ऐसी गतिविधियों के बारे में सरकार को बताता रहा है, लेकिन वह जागी नहीं क्योंकि सरकार भी इसमें संलिप्त है. सच यह है कि सरकार के बिना ऐसी चीजें की ही नहीं जा सकतीं.''

जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ी

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब 112 तक जा पहुंचा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अवैध शराब के खिलाफ यूपी में क्या कार्रवाई हुई?

  • अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी में अब तक 297 अभियोग दर्ज किये गए
  • 9,269 लीटर अवैध शराब और 47,700 किलोग्राम लहन बरामद किया गया
  • सीएम के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तत्वों के खिलाफ सघन अभियान
  • अब तक अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 175 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
  • सहारनपुर में 10 पुलिस कर्मी भी निलंबित किये गए
  • सहारनपुर में अवैध शराब कारोबारियों के सम्बन्ध में चलाए गए अभियान के दौरान कार्रवाई हेतु 37 टीमें लगायी गयी हैं
  • अवैध शराब के कारोबार के सम्बन्ध में चलाए गए अभियान के दौरान कुल 35 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. इस अभियान में अवैध शराब की 06 भट्ठियां, 3600 लीटर लहन नष्ट, 250 लीटर कच्ची शराब और 60 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है

मृतकों के परिजनों को दो लाख, और इलाज करा रहे पीड़ितों को 50 हजार का मुआवजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब का शिकार बने लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. शराब पीने से जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को दो लाख रुपये और इलाज करा रहे लोगों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

जहरीली शराब से मौतें होना शर्म की बातः ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस नेता और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के लिए योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘सरकार इतनी बड़ी घटना के बाद भी संवेदनहीन बनी हुई है. योगीजी ये आपके राज्य में चल क्या रहा है?’

दोषियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाईः योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसकी जांच कराई जा रही है. मैंने इस मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.”

बिजनौरः पुलिस ने 27 लोगों को किया गिरफ्तार, 1000 लीटर अवैध शराब बरामद

जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में बिजनौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बिजनौर के पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘जनपद में अवैध शराब बनाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 1000 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. 2500 लीटर लहन नष्ट किया गया है.’

हरिद्वारः पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, कई जगह छापेमारी

रूड़की में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले पर एसएसपी हरिद्वार जनमेजय खंडूरी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कई जगहों पर छापेमारी की गई है.

Published: 09 Feb 2019,10:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT