Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हम दुश्मन की आंखे निकाल कर उसके हाथ में दे देंगे- रक्षा मंत्री 

हम दुश्मन की आंखे निकाल कर उसके हाथ में दे देंगे- रक्षा मंत्री 

गोवा में एक विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधत करते हुए रक्षा मंत्री ने दिया सह बयान.

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
 रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फोटो: <b>The Quint</b>)
i
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फोटो: The Quint)
null

advertisement

‘हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर उकसाया गया तो दुश्मन की आंखे निकाल कर उसके हाथ में दे देंगे.’ यह बात देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को गोवा के एल्डोना विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कही.

पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलाबारी और सीज फायर के उलंघन पर बोलते हुए पर्रिकर ने कहा कि हम लड़ने के लिए बेचैन नहीं होते, लेकिन यदि किसी ने देश पर बुरी नजर डाली तो हम उसकी आंखें निकालकर उसके हाथ में रख देंगे, हमारे पास इतनी ताकत है.

गोवा के लोग दुनिया को बता सकते हैं कि उन्होंने केंद्र में एक ऐसे शख्स को भेजा था जिसने दुश्मन के गाल पर करारा तमाचा जड़ा
मनोहर पर्रिकर, रक्षा मंत्री

रैली में पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी का हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अब पाकिस्तान को भी यह बात समझ आ गई है कि उन्हें ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा.

पिछले तीन दिनों से बार्डर पर नहीं हुई फायरिंग

पर्रिकर ने कहा, सीमा पर पिछले तीन दिनों से फायरिंग नहीं हुई है. पकिस्तान को पता है कि यदि वह एक बार फायरिंग करते हैं तो हम उन पर दो बार फायरिंग करते हैं. हम जैसे को तैसा के अंदाज में जवाब दे रहे हैं. जब उन्हें यह बात समझ आ गई तो उन्होंने हमसे अनुरोध किया कि हम इसे रोक दें.

तीन दिन पहले पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ स्तर की वार्ता के अनुरोध की तरफ इशारा करते हुए पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से फोन आया था वह निवेदन कर रहे थे कि उन पर भारत की तरफ से गोलीबारी ना की जाए. जवाब में हमने भी कहा कि हमें जवाबी करवाई रोकने में कोई दिक्कत नहीं है, हमें भी यह सब अच्छा नहीं लगता है, लेकिन उधर से भी हो रही गोलीबारी रुकनी चाहिए.

सशस्त्र बलों के पूरी तरह तैयार होने की बात पर जोर देते हुए पर्रिकर ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें सिखाया था कि यदि तुम खरगोश के शिकार के लिए भी जाओ तो किसी बाघ को मारने के लिए तैयार रहो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Nov 2016,08:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT