advertisement
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर सेना को राजनीति में घसीटने पर दुख जताया है. हालही में पश्चिम बंगाल में कुछ इलाकों के टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती से नाराज ममता बनर्जी सचिवालय में धरने पर बैठ गई थीं. बनर्जी ने सेना की तैनाती टोल प्लाजा पर किए जाने को आपातकाल से जोड़ा था.
दो पेज के इस पत्र में पर्रिकर ने कहा है कि सेना के जिस अभ्यास पर ममता बनर्जी ने विवाद खड़ा किया था वह काफी सालों से हो रहा है.
पर्रिकर ने ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि नेताओं को एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने से किसी ने नहीं रोका है. लेकिन आर्मी पर आरोप लगाने से पहले बहुत सावधानी बरतनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Dec 2016,12:25 PM IST