advertisement
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान के जोधपुर एयरबेस से वायुसेना के अहम लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई में उड़ान भरी. वैसे निर्मला सीतारमण पहली ऐसी महिला रक्षामंत्री हैं, जिन्होंने सुखोई में उड़ान भरी. उनका लिबास भी बदला-बदला सा नजर आया, वो पूरे यूनीफॉर्म में नजर आईं.
जोधपुर भारतीय वायुसेना का खास ठिकाना है. यहां सुपरसोनिक विमान सुखोई की स्क्वाड्रन तैनात है. यह पाकिस्तान सीमा के बेहद नजदीक है. इस उड़ान में सीतारमण करीब 45 मिनट तक आसमान में रहीं. उनके इस उड़ान का मकसद सेना के अलग-अलग अंगों की तैयारियों और कार्यप्रणाली को जानना बताया जा रहा है.
सुखोई एयरफोर्स का सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान है. सुखोई 30 MKI का ये वेरिएंट रुसी सुखोई एसयू 30 का मॉडिफाइड वर्जन है. सीतारमण इस लड़ाकू विमान की पिछली सीट पर सवार थीं. 31 स्क्वार्डन लॉयन को इसकी उड़ान भरने का जिम्मा सौंपा गया था.
निर्मला सीतारमण पहली महिला रक्षामंत्री हैं, जिन्होंने लड़ाकू विमान में उड़ान भरी है. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी सुखोई 30 की सवारी कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरुणाचल दौरे से चीन को आया गुस्सा
(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)