advertisement
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक मामले में पाकिस्तान ने खुद ही अपना मजाक बनाया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान डिफेंस अटैचीज और चुनिंदा पत्रकारों को हमले वाले आतंकी ट्रेनिंग कैंप के बजाय उस मदरसे में ले गया जिसे भारतीय एयरफोर्स ने छुआ तक नहीं था.
बालाकोट एयर स्ट्राइक के नतीजों को लेकर भारत सरकार की चुप्पी के सवाल पर उन्होंने कहा, ''हमला होने से पहले, कई पाकिस्तानी वेबसाइट्स ने दावा किया था कि लक्षित आतंकी कैंप में युवाओं को भर्ती किया जा रहा था. 2008 के मुंबई अटैक जैसे आतंकी हमलों में भूमिका निभाने वाले आतंकी, युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए बुला रहे थे.''
एएनआई के मुताबिक, 26 फरवरी को तड़के भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 फाइटर जेट्स ने एलओसी पार कर पाकिस्तानी के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर 1000 किलोग्राम लेजर-गाइडेड बम गिराए थे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया था कि इस एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर्स सहित कई आतंकी मारे गए थे.
जैश-ए-मोहम्मद वही आतंकी संगठन है, जिसने 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)