Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: 300 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव, एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल भी संक्रमित

दिल्ली: 300 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव, एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल भी संक्रमित

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 60733 हो गई है,

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भारत में कोविड के नए केस एक लाख तक पहुंचे</p></div>
i

भारत में कोविड के नए केस एक लाख तक पहुंचे

(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 20 हजार के पार दर्ज किए गए हैं, वहीं 17 मरीजों की मौत भी हुई है. राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 23 फीसदी से अधिक पहुंच गई है. रविवार को दर्ज हुए मामले शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले बहुत अधिक है, वहीं अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, हालांकि अभी तक 35 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली पुलिस के करीब 300 कर्मचारी पॉजिटिव हो गए हैं. जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वे कोरोना के खिलाफ सभी एहतियात बरत रहे हैं, सभी अधिकारियों का इलाज चल रहा है. पुलिस विभाग ने ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित कर्मियों की संख्या के संबंध में कोई डेटा जारी नहीं किया है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 17 मौतें दर्ज होने के बाद अब यह कुल आंकड़ा 25,160 हो गया है, पिछले 24 घंटे में कुल 10179 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. दूसरी ओर कोरोना की संक्रमण दर 23.53 फीसदी हो गई है, साथ ही पिछले 24 घंटे में आए 22751 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 60733 हो गई है, इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में कुल 1800 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं, इनमें कुल 176 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 1442 मरीज दिल्ली राज्य से हैं.

दिल्ली में कुल 35714 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 15,49,730 हो गया है, वहीं अब तक 14,63, 837 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं,

वहीं दिल्ली में मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, उसी के मद्देनजर कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या भी बढ़ रही हैं, मौजूदा वक्त में कुल 11487 कंटेन्मेंट जोन्स हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jan 2022,08:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT