Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर,महाराष्ट्र के डॉक्टरों का समर्थन

दिल्ली: रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर,महाराष्ट्र के डॉक्टरों का समर्थन

महाराष्ट्र में विरोध पर सामूहिक छुट्टी पर गए डॉक्टरों के समर्थन में ये फैसला लिया गया है.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर आज छुट्टी पर रहेंगे. महाराष्ट्र में विरोध पर सामूहिक छुट्टी पर गए डॉक्टरों के समर्थन में ये फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि नगर निगम के अस्पतालों समेत करीब 40 सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे लेकिन जो चिकित्सक आपातकालीन ड्यूटी पर जो रहेंगे, वो काम करेंगे.

द फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सोलंकी ने कहा कि डॉक्टरों पर हमले की बढती घटनाओं और महाराष्ट्र में अपने सहयोगियों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यह फैसला किया गया. हम डॉक्टरों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के उठाए गए कदम की आलोचना करते हैं.

एफओआरडीए दिल्ली में सभी रेजिडेंट डॉक्टरों का शीर्ष संगठन है. कल एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों ने महाराष्ट्र के डॉक्टरों का समर्थन करते हुए हेलमेट पहनकर विरोध जताया.

दरअसल, महाराष्ट्र के डॉक्टरों ने मरीजों के रिश्तेदारों के लगातार बढ़ते हमलों की वजह से विरोध जताने के लिए सामूहिक छुट्टी पर जाने का फैसला किया था. इस फैसले के बाद मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन ने बुधवार को सख्ती दिखाते हुए 301 रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया था. रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक वो काम पर नहीं लौटेंगे.

इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Mar 2017,08:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT