Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली-NCR में आज भी प्रदूषण से राहत नहीं, सुबह से धुंध 

दिल्ली-NCR में आज भी प्रदूषण से राहत नहीं, सुबह से धुंध 

आज सुबह लोग चेहरे पर मास्क लगाकर मॉर्निंग वॉक करते नजर आए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली में प्रदूषण का कहर
i
दिल्ली में प्रदूषण का कहर
(फोटो: ANI)

advertisement

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण से आज भी राहत नहीं मिली है. दिवाली के 3 दिन बाद भी हालात बेहद खराब हैं. आज सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर में धुंध छाई हुई है. लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. 8 नवंबर रात 11 बजे से 11 नवंबर की रात तक ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है. दिवाली के दिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी लोगों ने जमकर आतिशबाजी की जिसकी वजह से हवा और भी जहरीली हो गई है. एक्सपर्ट के मुताबिक दिल्ली के प्रदूषण से आपके स्वास्थ्य को उतना ही नुकसान पहुंचेगा जितना एक दिन में 15-20 सिगरेट पीने से होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

धुएं और कोहरे की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली वाले बेहाल है. उनकी सेहत पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का लेवल अब भी खतरनाक स्तर पर है. अभी तक कोई सुधार नहीं आया है. दिवाली की आतिशबाजी और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की वजह से हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो चुकी है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को गंभीर श्रेणी में बनी रही.

दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ों पर पानी से छिड़काव किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज सुबह लोग चेहरे पर मास्क लगाकर मॉर्निंग वॉक करते नजर आए. एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

शुक्रवार सुबह दिल्ली के राजपथ का नजारा

दिल्ली की एयर क्वालिटी बुधवार को दिनभर ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ केटेगरी के बीच बनी रही, लेकिन रात नौ बजे के बाद इसका लेवल और खतरनाक हो गया. दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब’ की श्रेणी में आता है.

गुरुवार रात सिंधु बॉर्डर पर ही कई बड़ी गाड़ियों की एंट्री रोक दी गई.

Published: 09 Nov 2018,12:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT