Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में बढ़ रहा है प्रदूषण, नवंबर में कहीं ‘गैस चैंबर’ न बन जाए

दिल्ली में बढ़ रहा है प्रदूषण, नवंबर में कहीं ‘गैस चैंबर’ न बन जाए

प्रदूषण बोर्ड की मानें तो 1 नवंबर से 10 नंवबर के बीच मौसम और ज्यादा खराब रहेगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
जैसे जैसे सर्दियां करीब आ रही हैं दिल्ली की हवा खराब होती जा रही है.
i
जैसे जैसे सर्दियां करीब आ रही हैं दिल्ली की हवा खराब होती जा रही है.
(फोटोः PTI)

advertisement

जैसे जैसे सर्दियां करीब आ रही हैं दिल्ली की हवा खराब होती जा रही है. प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और वातावरण में एक धुंधलापन सा नजर आने लगा है. ऐसे में दिल्ली प्रदूषण बोर्ड ने नवंबर से राजधानी दिल्ली में हवा बेहद जहरीली होने की आशंका जताई है. दिवाली के बाद हालात और खराब ही रहने के आसार हैं. ये प्रदूषण खराब मौसम और हवा की रफ्तार बेहद कम होने के कारण होगा.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा की ओर से हवाएं दिल्ली आएंगी. ऐसे में पराली जलाने से उठने वाला धुआं और मुसीबत बढ़ाएगा. प्रदूषण बोर्ड की मानें तो 1 नवंबर से 10 नंवबर के बीच मौसम और ज्यादा खराब रहेगा.

पिछले तीन दिनों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ होती जा रही है, शनिवार सुबह आठ बजे पीएम2.5 का औसत स्तर 342 रहा. सीपीसीबी ने कहा कि हालिया दिनों में इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं होने वाला जबकि दिवाली के आसपास यह स्थिति और बिगड़ेगी. चार सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्रों में उत्तरी दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी, पश्चिम दिल्ली का मुंडका, दक्षिण दिल्ली का द्वारका उपनगर और पूर्वी दिल्ली का आनंद विहार शामिल है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हर साल सर्दी में हवा बेहद खराब हो जाती है. इससे निपटने के लिए इस साल सीपीसीबी ने 41 टीमों का गठन किया है तो वहीं दिल्ली सरकार भी अलर्ट पर है. प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड एक्शन प्लान पहले ही लागू किया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT