Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, सोमवार को हालात हुए खराब

दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, सोमवार को हालात हुए खराब

दिल्ली में सांस लेने का मतलब है करीब 50 सिगरेट रोज पीने जितना धुआं आपके शरीर में चला जाता है.

द क्विंट
भारत
Updated:
दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी
i
दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी
फोटो: PTI

advertisement

दिल्ली की आबोहवा पिछले कुछ दिनों से बेहद खराब है. खासतौर पर सुबह-सुबह की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित होती है. दिल्ली एनसीआर में हवा की क्वालिटी में सोमवार को अचानक गिरावट आई और यह 'पुअर' से 'वेरी पुअर' हो गई. अधिकारियों ने इसके संभावित कारणों में पड़ोसी राज्यों में पुआल जलाने में वृद्धि को बताया है.

तापमान में गिरावट आने और पंजाब और हरियाणा से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं की गति में कमी आने से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में कुछ दिन जहरीली हवा की स्तिथि बनी रह सकती है. एनजीटी के आदेश के बावजूद पंजाब और हरियाणा में बीते तीन दिनों में पुआल जलाने में वृद्धि हुई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सदस्य सचिव ए. सुधाकर ने मीडिया को बताया कि “पुआल जलाने के कारण क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने की संभावना है

नासा की सैटेलाइट तस्वीरों में सोमवार को हरियाणा और पंजाब के अमृतसर, तरन तारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, भटिंडा, मोगा और कपूरथला जिलों में बीते दो दिनों में पुआल जलाने में वृद्धि को दिखाया गया है. सुधाकर ने कहा

दिल्ली की औसत हवा की गुणवत्ता कई कारणों से ‘पुअर’ से ‘वेरी पुअर’ के बीच कुछ दिनों तक बनी रहेगी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक स्‍टडी में ये बात कही गई है कि, दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों की आयु खतरनाक वायु प्रदूषण की वजह से लगभग 6 साल कम हो चुकी है. यही नहीं कुछ दिन पहले दिल्ली में हवा की क्वालिटी का इंडेक्स 451 तक जा पहुंचा था, जबकि इसका मैक्सिमम लेवल 500 है. इस हवा में सांस लेने का मतलब है करीब 50 सिगरेट रोज पीने जितना धुआं आपके शरीर में चला जाता है.

एक स्‍टडी के अनुसार, वायु प्रदूषण के कारण पूरे देश में 5 लाख अकाल मौतें हो चुकी हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Nov 2017,08:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT