advertisement
अगर आप भी हवाई यात्राएं ज्यादा करते हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. अब दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले हर प्लेन पर एक्स-रे बैगेज फीस लगाई जाएगी. अगले महीने 1 फरवरी से यह नया नियम लागू होगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लमिटेड (DIAL) ने यह फैसला लिया है.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लमिटेड (डायल) ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर सीटों के हिसाब से अलग-अलग फीस वसूलने का फैसला लिया है. ये फीस 110 रुपये प्रति फ्लाइट से लेकर 880 रुपये तक होगी. इसके अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए यह फीस 149.33 डॉलर से 209.55 डॉलर प्रति फ्लाइट होगा. इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी उनकी सीटों की कैपिसिटी के हिसाब से यह फीस वसूली जाएगी.
रेगुलर फ्लाइट लेने वाले लोगों पर इस नए नियम का असर जरूर पड़ने वाला है. हालांकि अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट लेते हैं तो आपकी जेब पर इसका मामूली असर होगा. डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए आपको टिकिट पर लगभग पांच रुपये ज्यादा देने होंगे. लेकिन अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट लेते हैं तो आपको 50 रुपये प्रति टिकिट तक खर्च करना पड़ सकता है.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बात करें तो बड़े विमान पर यह शुल्क 209.55 डॉलर (14,908 रुपये) और छोटे विमानों पर 149.33 डॉलर (10,624 रुपये) प्रति विमान होगा. वहीं डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर 25 सीटों के विमान पर यह शुल्क 110 रुपये और 26 से 50 सीटों के विमान पर 220 रुपये होगा. इसके बाद 50 से 100 सीटों के विमान पर 495 रुपये, 101 से 200 सीटों के विमान पर 770 रुपये और 200 सीटों से अधिक के विमान पर 880 रुपये शुल्क लगाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)