Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर मिला लावारिस बैग, पुलिस को RDX होने का शक 

दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर मिला लावारिस बैग, पुलिस को RDX होने का शक 

दिल्ली एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान शुरू

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान शुरू
i
दिल्ली एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान शुरू
(फोटो:ANI)

advertisement

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तब हड़कंप मच गया जब यहां लावारिस बैग मिलने की खबर फैली. संदिग्ध बैग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैग को अपने कब्जे में ले लिया. बैग को कब्जे में लेने से पहले बम स्क्वॉड ने भी बैग की जांच की. पुलिस को बैग में RDX होने का शक है.

बताया जा रहा है कि काले रंग के इस बैग को सबसे पहले एक सीआईएसएफ जवान ने देखा. बैग की शुरुआती जांच में पाया गया है कि इसमें आरडीएक्स भरा हुआ हो सकता है. फिलहाल बैग को कूलिंग पिट में रखा गया है.  

पुलिस ने जांच के बाद बैग को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल जांच चल रही है कि ये बैग एयरपोर्ट तक किसने पहुंचाया. पुलिस अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस मिलकर मामले को देख रही है.

पुलिस ने बताया कि बैग को अभी तक खोला नहीं गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बैग के अंदर बिजली की तासर जैसी कुछ चीजें भी हैं. एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने ये जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यात्रियों को कुछ समय के लिए टर्मिनल से बाहर जाने से रोक दिया गया था. जिससे कुछ देर के लिए यात्रियों में काफी पैनिक हो गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूरे एयरपोर्ट में चला तलाशी अभियान

बैग मिलने की खबर के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा और भी ज्यादा सख्त कर दी गई है. हर यात्री पर नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत दिखने पर चेकिंग हो रही है. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे एयरपोर्ट में तलाशी अभियान भी चलाया. इसके लिए स्निफिंग डॉग्स का सहारा लिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Nov 2019,10:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT