Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनाज मंडी इलाके का ये हाल! हादसे का पूरा सामान मौजूद है 

अनाज मंडी इलाके का ये हाल! हादसे का पूरा सामान मौजूद है 

दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में बिजली के बेतरतीब पसरे हुए हैं जो हादसे को न्योता दे रहे हैं

आकांक्षा कुमार
भारत
Updated:
अनाज मंडी में आपको इस तरह के बिजली के तार दिख जाएंगे 
i
अनाज मंडी में आपको इस तरह के बिजली के तार दिख जाएंगे 
(फोटो : द क्विंट)

advertisement

दिल्ली की अनाज मंडी फैक्टरी में 8 दिसंबर (2019) में लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अभी तक आग लगने की सही वजह का पता नहीं चल सकता है लेकिन चश्मदीदों ने ' द क्विंट' को बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.

बेतरतीब लटके बिजली के तार हादसों को दे रहे न्योता

घटनास्थल पर पहुंचते ही इलाके में सुरक्षा के प्रति लापरवाही साफ दिखती है. जिस इलाके की फैक्टरी में आग लगी है, वह एक घनी आबादी और संकरी गलियों वाली जगह है. फैक्टरी का एग्जिट गेट बिजी मार्केट इलाके में खुलता है. किसी भी इमरजेंसी में यहां से लोगों का निकलना मुश्किल है. इस पुरानी गली के ऊपर बिजली के तार गुत्मगुत्था होकर पसरे हुए हैं. इससे इस तरह के हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है.

द क्विंट से बात करते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट इरफान ने बताया कि पांच साल पहले भी यहां ऐसी ही आग लगी थी.

उस दौरान अधिकारियों ने सारे प्रूफ मिटा कर हादसे को छिपाने की कोशिश की थी. इस इलाके में कई फैक्टरियां बिना लाइसेंस के चल रही हैं. पुलिस यहां ऐसी फैक्टरी वाले से मिली हुई है. 
इरफान, आरटीआई एक्टिविस्ट 

इरफान ने कहा " इन गलियों के ऊपर और बिल्डिंग से सट कर गुजरने वाली इन बिजली के तारों के बारे में तमाम लोगों ने शिकायतें कीं. लेकिन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिस शख्स की यह फैक्टरी थी उसकी इस इलाके में कई दुकानें हैं. बीजेपी के पूर्व पार्षद इमरान इस्माइल की इस इलाके में दुकानें हैं. ''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फैक्टरी में बनते थे प्लास्टिक के सामान

आग फैक्टरी के दूसरी मंजिल पर लगी, जिसमें प्लास्टिक का सामान बनता था. वहां इन सामानों के लिए कच्चा माल रखा हुआ था. द क्विंट से बात करते हुए बिगुल मजदूर दस्ता के एक्टिविस्ट सन्नी सिंह ने कहा कि यह हादसा साफ तौर से सरकार की लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में ज्यादातर फैक्टरियां फैक्टरी एक्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं करतीं. सन्नी सिंह ने कहा

यह पूरी तरह एमसीडी की नाकामी का नतीजा है. कल भी इस फैक्टरी से सिर्फ 150 मीटर दूरी पर मौजूद एक फैक्टरी में आग लगी थी. 

क्या एमसीडी इलाके में सेफ्टी गाइडलाइन का उल्लंघन कर रही है?

इस इलाके में मोटे इलेक्ट्रिक केबल लटके हुए देखे जा सकते हैं. कई आवासीय इलाकों में मकानों से सटे ये केबल लटके हुए हैं. इससे पूरा कॉम्प्लेक्स जोखिम से घिर गया है. यहां कभी भी शॉर्ट सर्किट से आग लग सकती है. कई एक्टिविस्ट और स्थानीय लोगों ने द क्विंट से कहा कि इस बारे में कई बार शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा, '' हमने कई बार शिकायतें दर्ज कराई है. लेकिन एमसीडी ने कोई एक्शन नहीं लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Dec 2019,10:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT