Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी 

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी 

सुरक्षाबल सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पैनी नजर रख रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
i
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
(फोटो: शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी) 

advertisement

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. दिल्ली में 1.47 करोड़ लोग वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करने के योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई और ये शाम 6 बजे तक चलेगी.

सुरक्षाबल 70 विधानसभा क्षेत्रों में पैनी नजर रख रहे हैं. पुलिस और अर्द्धसैन्य बल के कर्मी शाहीन बाग, जामिया नगर और सीलमपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बताया कि 81 लाख से ज्यादा पुरुष वोटर, 66.80 लाख महिला वोटर और 869 तीसरे लिंग के वोटर हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, करीब 2.33 लाख वोटर 18 से 19 साल की आयुवर्ग के हैं, 2.04 लाख वोटर 80 साल के वरिष्ठ नागरिक हैं जबकि 11,608 सेवा मतदाता हैं.

इस बार जो दिग्गज उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं उनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी (AAP) की आतिशी और राघव चड्ढा, चार पूर्व महापौर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आजाद सिंह, योगेंद्र चंदोलिया, रवींदर गुप्ता और खुशी राम और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा शामिल हैं.

दिल्ली में 2,689 जगहों पर कुल 13,750 मतदान केंद्र हैं. सिंह ने कहा, ‘‘जहां तक संवेदनशील मतदान केंद्रों की बात है तो 516 जगहों पर 3704 बूथ इस श्रेणी में आते हैं.’’

अधिकारियों ने बताया कि ‘‘संवेदनशील श्रेणी’’ के मतदान केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा के अलावा अर्द्धसैन्य बल भी सुरक्षा में तैनात है. ऐसे केंद्रों पर गतिविधियों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है.

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर शाहीन बाग में सभी पांच मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में AAP ने दिल्ली की 70 सीटों में से 67 सीटें जीती थीं. बाकी की 3 सीटें BJP के खाते में गई थीं. AAP को 2015 के चुनाव में 54.3 फीसदी वोट मिले थे, जबकि BJP को 32 फीसदी और कांग्रेस को महज 9.6 फीसदी वोट मिले थे. बता दें कि दिल्ली में इस बार के विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Feb 2020,09:09 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT