advertisement
नोटबंदी के बाद से लोगों को एटीएम से कैश विड्रॉल करने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कहीं कैश की किल्लत है तो कहीं 2000 का नोट लेने को कोई राजी नहीं है. लेकिन अब देश की राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक शख्स ने जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से कैश विड्रॉल किया तो उसे एटीएम से 2000 के नकली नोट मिले.
साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में रोहित कुमार नाम के एक शख्स ने एसबीआई के एटीएम से 8 हजार रुपये विड्रॉल किए. लेकिन इन नोटों को देखकर वह हैरान रह गए.
रोहित ने जब इसकी शिकायत एटीएम पर तैनात गार्ड से की और पुलिस में भी शिकायत की. जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने जब खुद कैश विड्रॉल किया तो उसे भी दो हजार रुपये का नकली नोट एटीएम से मिला.
पुलिस ने एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के जरिए एटीएम में कैश डालने वाले की पहचान कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक, एटीएम की कैश चेस्ट में दो हजार के पांच नोट नकली नोटों से बदले गए थे.
इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. उन्होंने कहा, 'जब एक प्रधानमंत्री सही ढंग से नोटों की छपाई नहीं कर सकता, तो फिर वह देश कैसे चला सकता है? उन्होंने पूरे देश को हंसी का पात्र बनाकर रख दिया है.'
केजरीवाल ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एटीएम से नकली नोट निकलना संगीन मामला है. इसकी जांच होनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)