Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अकबर रोड का नाम बदलकर CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग

अकबर रोड का नाम बदलकर CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग

दिल्ली बीजेपी के मीडिया विभाग प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने NDMC को लिखा पत्र

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अकबर रोड</p></div>
i

अकबर रोड

Photo-Alter by The Quint

advertisement

दिल्ली बीजेपी(BJP) के मीडिया विभाग के प्रमुख ने मांग की है कि लुटियंस दिल्ली में अकबर रोड(Akbar Road) का नाम बदलकर दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत(General Bipin Rawat) के नाम पर रखा जाए.

नई दिल्ली नगर परिषद को लिखे पत्र में, नवीन कुमार जिंदल ने कहा, "आपसे अनुरोध है कि जनरल बिपिन रावत के बाद अकबर रोड का नाम बदलकर देश के पहले सीडीएस की यादें स्थायी रूप से दिल्ली में स्थापित की जाएं. मुझे विश्वास है कि परिषद द्वारा जनरल रावत को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

कुमार ने कहा कि अकबर एक "आक्रमणकारी" था और यह एक प्रमुख सड़क है इसलिए इसका नाम जनरल रावत के नाम पर रखा जाना चाहिए

इस पर विचार करेंगे -सतीश उपाध्याय

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि वह मांग के पक्ष में हैं. “लेकिन इस पर एनडीएमसी द्वारा विचार-विमर्श किया जाना है. मैंने सोशल मीडिया पर पत्र देखे जिनमें अन्य लोगों ने भी इसी तरह के अनुरोध किए हैं. एनडीएमसी के निर्णयकर्ता निर्णय लेने से पहले उस पर विचार करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सड़क का नाम बदलने की यह पहली ऐसी मांग नहीं है. मंत्री वी के सिंह ने पहले एक पत्र लिखकर अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT