advertisement
कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. दिल्ली विधानसभा में डिप्टी CM और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित करने का ऐलान किया. साथ ही सरकार ने ये भी साफ किया कि ये सिर्फ शुरुआती मदद है, जरूरत पड़ने पर इस बजट को बढ़ाएगी.
मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 65,000 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा गया है, जबकि पहली बार जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तब ये बजट 30,000 करोड़ रुपए का था. कोरोनावायरस के चलते चार दिवसीय बजट सत्र को घटाकर 1 दिन तक सीमित कर दिया गया है.
मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा,
उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट भाषण में ऐलान किया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना अब दिल्ली में भी लागू होगी. बता दें कि बीजेपी और AAP के बीच ये एक बड़ा चुनावी मुद्दा भी बना था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)