advertisement
दिल्ली के चांदनी चौक के पुनर्विकास (Chandani Chowk Redevelopment) के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12 सितंबर को इसका उद्घाटन किया. दिल्ली सरकार ने पिछले 3 साल के अंदर चांदनी चौक के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण का प्रोजेक्ट पूरा किया. इसे पर्यटक स्थान विकसित करने के नजरिए से सोचा जा रहा है. यहां स्ट्रीट फूड ज्वाइंट को रात 12 बजे तक खोलने के लिए अनुमति दी जाएगी.
गाड़ियों को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि इसे "नो ट्रैफिक जोन" बना दिया गया है.
इस पुनर्निर्मित बाजार का उद्घाटन 17 अप्रैल को होना था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था.
शाहजहांनाबाद पुनर्विकास निगम (एसआरडीसी) के इस विकास कार्य के पहले चरण की शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई, जिसके तहत चांदनी चौक के 1.4 किलोमीटर लंबे हिस्से का यानी लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक सौंदर्यीकरण और मरम्मत का कार्य किया गया.
इसके बाद दूसरे चरण में इसके सुभाष मार्ग और जामा मस्जिद क्षेत्र का पुनर्विकास किया गया. साथ ही इस मार्ग के किनारे स्थित इमारतों के सामने के हिस्से को आकर्षक बनाया गया.
नए नियम के मुताबिक, चांदनी चौक में गुटखा खाकर थूकने वालों पर 100 रुपये का चालान किया जाएगा. निगम की टीम सीसीटीवी के द्वारा पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए रखेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)