advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई, उनके परिवार को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे और घर में अगर कमाने वाले व्यक्ति की मौत हुई है, तो मुआवजे के साथ पेंशन भी दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों को 25 साल की उम्र तक 2500 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी और पढ़ाई भी मुफ्त होगा.'
परिवार में कमाने वाले पति की मौत पर पत्नी को, पत्नी की मौत पर पति को और अविवाहित की मौत हुई है, तो माता-पिता को पेंशन मिलेगी.
कोरोना और लॉकडाउन के चलते गरीबों को चारों तरफ से मार झेलनी पड़ी है, इसलिए 72 लाख राशन कार्ड धारकों के साथ-साथ बिना राशन कार्ड वालों को भी राहत देने के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा.
जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, अगर ऐसे लोग राशन मांगते हैं, तो उन्हें बिना आय प्रमाण के दिल्ली सरकार राशन देगी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'कोरोना की इस महामारी के दौरान एक आम आदमी को चारों तरफ से मार पड़ रही है. कोरोना की वजह से लाॅकडाउन लगाना पड़ा. लॉकडाउन की वजह से लोगों के रोजगार खत्म हो गए. कई लोग ऐसे हैं, जिनके घर में खाने की भी दिक्कत हो रही है, राशन की दिक्कत हो रही है. जिनके घर में कोरोना हो जाता है, उनको 10 तरह की समस्याएं होती हैं.'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहली घोषणा के बारे में कहा कि 'दिल्ली में 72 लाख लोग ऐसे हैं, जिनके पास राशन कार्ड है. जिनके पास राशन कार्ड है, उनको सरकार हर महीने 5 किलो राशन देती है. इसमें 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल होता है. सरकार हर महीने यह जो 5 किलो राशन देती है, तो उनसे थोड़े बहुत पैसे लिए जाते हैं. लेकिन इस महीने यह राशन उनको फ्री दिया जा रहा है. किसी से पैसे नहीं लिए जाएंगे. इसके अलावा, 5 किलो और राशन केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री की योजना के तहत दिया जा रहा है. यह राशन भी मुफ्त दिया जाएगा.'
इस तरह, इस महीने हर राशन कार्ड धारक को 10 किलो राशन मिलेगा, जो कि मुक्त होगा. इसमें 5 किलो दिल्ली सरकार की तरफ से मिलेगा और 5 किलो राशन केंद्र सरकार की तरफ से मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)