Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली हिट एंड रन मामला: मर्सिडीज ड्राइवर पर पहले भी हुए हैं चालान

दिल्ली हिट एंड रन मामला: मर्सिडीज ड्राइवर पर पहले भी हुए हैं चालान

सिद्धार्थ शर्मा को मारने वाली मर्सिडीज पर पिछले 8 महीनों में 5 बार चालान किया जा चुका है.

द क्विंट
भारत
Updated:
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक्सीडेंट का शिकार हुए सिद्धार्थ शर्मा (फोटो: CCTV Footage Screengrab) 
i
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक्सीडेंट का शिकार हुए सिद्धार्थ शर्मा (फोटो: CCTV Footage Screengrab) 
null

advertisement

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मार्केटिंग पेशेवर सिद्धार्थ शर्मा को टक्कर मारकर भागने वाली मर्सिडीज कार के मालिक के खिलाफ चालान किया जा चुका है. लेकिन, अगर कार के इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि पिछले 8 महीनों में इस कार पर 5 बार चालान किया जा चुका है.

Hindustan Times की खबर के मुताबिक, ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी करने, तेज गति से गाड़ी चलाने, अवैध पार्किंग करने और लापरवाही से गाड़ी चलाने जैसे मामलों में 5 बार चालान किया जा चुका है.

अगर पिछले चालानों की बात करें तो 23 जनवरी को पुलिसवालों ओवर स्पीड की वजह से इस गाड़ी को कमला नेहरू रिज क्षेत्र में रोका गया था. पिछले साल 31 दिसंबर को भी लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से इस गाड़ी को रोका गया था. हालांकि, इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं है चालानों के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था.

इसीबीच, दिल्ली पुलिस ने मर्सिडीज कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. इसी कार मालिक के नाबालिग बेटे ने अपनी मर्सिडीज कार से टक्कर मारकर 32 वर्षीय सिद्धार्थ शर्मा की जान ली है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को मुताबिक, कार मालिक इस बात से अच्छी तरह वाकिफ था कि उसका नाबालिग बेटा गाड़ी लेकर जा रहा है. लेकिन, इसके बावजूद भी उसने अपने बेटे को गाड़ी ले जाने से नहीं रोका.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2016,09:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT