advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सेप्टिक टैंक की सफाई को लेकर एक योजना की घोषणा की है. केजरीवाल ने बताया कि लोग अब दिल्ली जल बोर्ड को सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए बुला सकते हैं. जिसके बाद उस मलबे को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाएंगे. जहां उसकी सफाई हो जाएगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सेप्टिक टैंक का मलबा लगातार यमुना में जा रहा है. दिल्ली की कच्ची कलॉनियों में रहने वाले हजारों लोगों को इसका फायदा पहुंचने वाला है. कोई भी एक कॉल करके दिल्ली जल बोर्ड का ट्रक बुला सकता है. उन्होंने बताया, दिल्ली जल बोर्ड का ट्रक मलबे को लाकर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में देगा. जहां उसकी सफाई होगी. इसके लिए लोगों को कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है. सफाई की दिशा में ये बहुत बड़ा कदम होगा.
अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन को लेकर कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है. दो दिन बाद यानि सोमवार को ऑड-ईवन बढ़ाने को लेकर फैसला होगा. प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली के लोगों ने ऑड-ईवन को काफी समर्थन दिया. मौसम विभाग के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दो दिनों में हवा में सुधार हो सकता है. इसीलिए इस पर अब सोमवार को फैसला लिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)