Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में लॉकडाउन नहीं, वैक्सीनेशन में छूट दे केंद्र- CM केजरीवाल

दिल्ली में लॉकडाउन नहीं, वैक्सीनेशन में छूट दे केंद्र- CM केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, कोरोना केस बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम जरूरी कदम उठा रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
i
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
(फोटो: PTI)

advertisement

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते सख्ती बरती जा रही है. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में नाइट कर्फ्यू के बाद दिल्ली को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं. लेकिन अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ किया है कि फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो लोगों से विचार करने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की जरूरत नहीं है. हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. मौतें काफी कम हो रही हैं, लोगों को अस्पताल और ICU में बहुत कम भर्ती होना पड़ रहा है.

ये वाली वेव कम खतरनाक

केजरीवाल ने कहा कि देश के लिए ये कोरोना की दूसरी वेव है, लेकिन दिल्ली के लिए चौथी है. लेकिन इस बार ये देखने को मिला है कि तेजी से केस बढ़ रहे हैं. अक्टूबर के महीने में जब इतने ही केस आ रहे थे तो आईसीयू में करीब 1700 मरीज थे, वहीं आज करीब 800 मरीज हैं. उन दिनों 40 मौतें रोजाना हो रही थीं, वहीं अभी करीब 10 मौतें रोजाना हो रही हैं. ये वेव पिछली वाली की तुलना में कम सीरियस है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैक्सीनेशन में मिले पूरी छूट- केजरीवाल

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को एक ही दिन में कुल 3583 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर कोई हॉस्पिटल में भर्ती होना चाहे तो उसे मिलने वाली तमाम सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई. आईसीयू बेड बढ़ाए जाने को लेकर भी प्लानिंग हुई है. केजरीवाल ने कहा कि हमारे सामने तीन काम हैं. पहला कि इसे फैलने से कैसे रोका जाए. इसके लिए टेस्टिंग और ट्रेसिंग की जा रही है. दूसरी चीज हॉस्पिटल मैनेजमेंट है. उसे लेकर भी सरकार ने कदम उठाए हैं. तीसरा वैक्सीनेशन है, जिस पर सरकार ध्यान दे रही है. जितना ज्यादा वैक्सीनेशन होगा, उतना कोरोना पर काबू पाया जाएगा.

दिल्ली के सीएम ने कहा कि, केंद्र सरकार ने गाइडलाइन बनाई है कि जहां भी वैक्सीनेशन होगा, वो सिर्फ हॉस्पिटल या हेल्थ फैसिलिटी में होने चाहिए. अब वैक्सीन सेफ है. इसीलिए अगर केंद्र सरकार हमें वैक्सीनेशन में छूट दे तो हम युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर सकते हैं. केजरीवाल ने फिर एक बार कहा कि केंद्र सरकार को उम्र और बीमारियों वाले नियम को हटा देना चाहिए. जिससे सभी को कोरोना से निजात मिल सके. राज्य सरकारों को अपने स्तर पर वैक्सीनेशन की छूट दी जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Apr 2021,05:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT