Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छूट मिले तो 3 महीने में पूरी दिल्ली को लगा देंगे वैक्सीन- केजरीवाल

छूट मिले तो 3 महीने में पूरी दिल्ली को लगा देंगे वैक्सीन- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा- वैक्सीन होते हुए अगर देश में कोरोना केस बढ़ गए तो ये बात हजम नहीं होती

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री वैक्सीन देने की कही बात
i
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री वैक्सीन देने की कही बात
(फोटो: PTI)

advertisement

देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है, लेकिन इसी बीच देश में कोरोना के मामले भी एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में वैक्सीन लगवाने को लेकर लगाई गई पाबंदियां हटाने की मांग तेज हो रही है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में केंद्र सरकार से पूछा है कि, 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई जा रही है? उन्होंने कहा कि अभी जो पाबंदियां लगाई गई हैं, वो काफी ज्यादा सख्त हैं. अब वैक्सीन सभी के लिए खोल देनी चाहिए.

वैक्सीन होते हुए कोरोना केस बढ़ना ठीक नहीं- केजरीवाल

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने का कि दिल्ली में वैक्सीनेशन को तेजी से बढ़ाया जा रहा है और युद्ध स्तर पर इसे लगाने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 30 से 40 हजार लोगों को रोजाना वैक्सीन लगाई जा रही है.

“केंद्र सरकार से मैं अपील करना चाहता हूं. ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण होगा कि एक तरफ हमारे देश ने वैक्सीन बनाने में इतनी बड़ी लीड ली है, हमारे साइंटिस्ट्स ने इतना अच्छा काम किया और दूसरी तरफ अगर देश में कोरोना के केस बढ़ गए तो ये बात हजम नहीं होती है. जो अभी इतनी सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं, कि ये लगा सकते हैं ये नहीं लगा सकते. मेरा उनसे निवेदन है कि अब वैक्सीन खोल देनी चाहिए. 18 साल से कम उम्र वालों को छोड़कर सभी को वैक्सीन लगानी चाहिए. जैसे नॉर्मल वैक्सीन लगती है, वैसे ही ये भी चालू हो जाएगी. अगर केंद्र सरकार इजाजत देती है और वैक्सीन की सप्लाई हमें मिल जाती है तो हम अगले तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब वैक्सीन पर कंट्रोल न रखे केंद्र सरकार

सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मेरी केंद्र से अपील है कि, ज्यादा वैक्सीन पर कंट्रोल नहीं रखा जाए और राज्य सरकारों को अपने तरीके से युद्धस्तर पर वैक्सीन लगाने की छूट दी जाए.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस कुछ बढ़े हैं, लेकिन हमें बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. जहां पहले 5-6 हजार केस दिन में आ रहे थे, वहीं अब 500 तक केस आ रहे हैं. इसके लिए एक्सपर्ट्स की राय ली जा रही है. ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन को लेकर सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही सर्विलांस बढ़ा दी गई है. इसके अलावा मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Mar 2021,05:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT