advertisement
देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है, लेकिन इसी बीच देश में कोरोना के मामले भी एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में वैक्सीन लगवाने को लेकर लगाई गई पाबंदियां हटाने की मांग तेज हो रही है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में केंद्र सरकार से पूछा है कि, 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई जा रही है? उन्होंने कहा कि अभी जो पाबंदियां लगाई गई हैं, वो काफी ज्यादा सख्त हैं. अब वैक्सीन सभी के लिए खोल देनी चाहिए.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने का कि दिल्ली में वैक्सीनेशन को तेजी से बढ़ाया जा रहा है और युद्ध स्तर पर इसे लगाने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 30 से 40 हजार लोगों को रोजाना वैक्सीन लगाई जा रही है.
सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मेरी केंद्र से अपील है कि, ज्यादा वैक्सीन पर कंट्रोल नहीं रखा जाए और राज्य सरकारों को अपने तरीके से युद्धस्तर पर वैक्सीन लगाने की छूट दी जाए.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस कुछ बढ़े हैं, लेकिन हमें बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. जहां पहले 5-6 हजार केस दिन में आ रहे थे, वहीं अब 500 तक केस आ रहे हैं. इसके लिए एक्सपर्ट्स की राय ली जा रही है. ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन को लेकर सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही सर्विलांस बढ़ा दी गई है. इसके अलावा मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)