advertisement
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने केंद्र की पहले की सरकारों पर भी बेहद तीखी टिप्पणी की है.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता इनकम टैक्स के रूप में केंद्र को 1.30 लाख करोड़ रुपये देती है, लेकिन बदले में उसे केवल 350 करोड़ रुपये ही मिलते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इतना तो अंग्रेजों ने भी दिल्ली को नहीं लूटा था, जिस तरह से केंद्र ने लूटा है.’’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए केंद्र में बड़े दिल वाली सरकार का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं देना चाहता, तो उसे नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के तहत आने वाले इलाकों, उसकी जमीन और पुलिस अधिकारों को अपने पास रखना चाहिए और दिल्ली के नगर निगमों के तहत आने वाले क्षेत्र, उनकी जमीन और पुलिस अधिकार दिल्ली सरकार को दे देने चाहिए.
केजरीवाल ने कहा,
केजरीवाल ने कहा, ‘‘साल 1993 में बीजेपी सत्ता में आई, केंद्र में कांग्रेस थी. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आई, तो बीजेपी केंद्र में थी. फिर 10 साल तक कांग्रेस केंद्र और दिल्ली दोनों जगह सत्ता में थी. किसी भी वक्त केंद्र ने दिल्ली पर से अपना अधिकार नहीं छोडा.’’
इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)