Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत, अब पहुंची ऑक्सीजन

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत, अब पहुंची ऑक्सीजन

अस्पताल ने कहा है कि ऑक्सीजन अगले दो घंटे की ही बची है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फाइल फोटो: PTI)
i
null
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना वायरस महामारी की वजह दिल्ली के अस्पतालों का हाल-बेहाल है. रोजाना कई अस्पताल ऑक्सीजन और बेड की कमी की शिकायतें कर रहे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दो दिनों से सुनवाई चल रही है. इसी बीच 23 अप्रैल को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है.

अस्पताल में इतनी मौतों के बाद अब ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा है.

अस्पताल के डायरेक्टर-मेडिकल ने 23 अप्रैल की सुबह कहा था कि ऑक्सीजन अगले दो घंटे की ही बची है. उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर और बाइपेप भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.

सर गंगा राम अस्पताल ने ऑक्सीजन को तुरंत एयरलिफ्ट के जरिए उन तक पहुंचाने की मांग की थी. डायरेक्टर-मेडिकल ने कहा, “बाकी 60 सबसे बीमार मरीजों की जान खतरे में है.”

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मौतों के लिए लो-प्रेशर ऑक्सीजन जिम्मेदार हो सकती है. डायरेक्टर-मेडिकल ने कहा कि ICU और इमरजेंसी डिपार्टमेंट में मैनुअल वेंटिलेशन किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
22 अप्रैल को अस्पताल ने दिल्ली सरकार को SOS भेजा था. अस्पताल ने कहा था कि उसके पास सिर्फ पांच घंटों की ऑक्सीजन बची है और तुरंत सप्लाई की मांग की थी.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अस्पताल एक एक अधिकारी ने कहा था, "रात 8 बजे अस्पताल के स्टोर में सिर्फ रात 1 बजे तक की ऑक्सीजन बची है और हाई फ्लो इस्तेमाल के लिए कम है."

केंद्रीय दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में 510 कोरोना वायरस मरीज भर्ती हैं. इनमें 142 मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.

ऑक्सीजन पर अदालती कार्रवाई और MHA का आदेश

22 अप्रैल को ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसके अलावा गृहमंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन की मूवमेंट पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा.

दिल्ली हाई ने 22 अप्रैल को भी एक प्राइवेट हॉस्पिटल की ऑक्सीजन शॉर्टेज वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि ऑक्सीजन की सप्लाई और मूवमेंट पर गृह मंत्रालय के आदेश को लागू किया जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा- ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई भी बाधा नहीं आनी चाहिए और ऑक्सीजन ले जाने वाले ट्रकों को सुरक्षा दी जानी चाहिए.

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि- 'सरकार चाहे तो जमीन-आसमान एक कर सकती है'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Apr 2021,08:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT