Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में Coronavirus के 31 मामले,हेल्पलाइन नंबर,लक्षण,सावधानियां

भारत में Coronavirus के 31 मामले,हेल्पलाइन नंबर,लक्षण,सावधानियां

देश में कोरोनावायरस के दो नए मामले सामने आए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली में कोरोनावायरस का पहले केस, इसके लक्षण और सावधानियां
i
दिल्ली में कोरोनावायरस का पहले केस, इसके लक्षण और सावधानियां
(Photo: PTI)

advertisement

भारत में कोरोनावायरस के कुछ नए मामले सामने आए हैं. भारत में अब तक कुल 31 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से तीन लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि इटली से आए टूरिस्ट ग्रुप के 16 लोग कोरोना से प्रभावित पाए गए हैं, साथ ही इस ग्रुप को लेकर जाने वाला भारतीय ड्राइवर भी पॉजिटिव है.

  • कोरोनावायरस से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046
  • कोरोनावायरस से जुड़ी ई-मेल आईडी: ncov2019@gmail.com

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रैवल गाइड लाइन भी जारी की है

कोरोनावायरस के लक्षण

COVID-19 के सामान्य लक्षण बुखार, थकान और सूखी खांसी है. कुछ मरीजों में दर्द, नाक बंद होना, नाक बहना, गला खराब और डायरिया भी देखा जा सकता है. ये लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और धीरे-धीरे शुरू होते हैं. कुछ लोग इससे संक्रमित होते हैं और लक्षण नहीं दिखते है और बीमार भी महसूस नहीं करते.

करीब 80% मरीज बिना किसी खास इलाज के ठीक हो जाते हैं. COVID-19 से संक्रमित होने वाले 6 में से 1 मरीज गंभीर रूप से बीमार होते हैं और सांस लेने में तकलीफ होती है. बूढ़े लोगों और हाई ब्लड प्रेशर, दिल की दिक्कतें और डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा खतरा होता है. इस बीमारी से करीब 2% लोग मारे गए हैं. जिस किसी को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, उन्हें डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बचाव के उपाय

  • अपने हाथों को नियमित रूप से और साफ धोते रहे. अल्कोहल बेस्ड हैंड रब का इस्तेमाल करें.
  • खांसी और जुकाम जिन लोगों से हुआ है, उनसे करीब एक मीटर की दूरी रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई खांसता या छिंकता है तो उसके मुंह और नाक से छोटे-छोटे ड्रॉपलेट निकलते हैं, जिसमें वायरस हो सकता है.
  • आंख, नाक और मुंह को स्पर्श करने से बचें
  • ये सुनिश्चित करें कि आप और आपके आसपास के लोग, अच्छी रेस्पिरेटरी हाइजिन का पालन करें. मतलब कि खांसी या छींक के वक्त मुंह पर हाथ लगा लें. टिश्यू का इस्तेमाल करें.
  • अगर आप बीमार महसूस कर रहे हैं तो घर में रहें. अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई है, तो मेडिकल हेल्प लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Mar 2020,04:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT