advertisement
दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. उन पर बीजेपी नेता राजीव बब्बर के दायर मानहानि मामले को लेकर सुनवाई में नहीं पहुंचने को लेकर जुर्माना लगाया गया. वहीं थरुर को अगली सुनवाई के दिन मौजूद रहने का निर्देश भी दिया गया है.
एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा ने थरूर पर सख्ती बरतते हुए कहा कि,
शशि थरूर के इस मामले की सुनवाई कई बार टल चुकी है. अदालत में इसकी सुनवाई पहले 2019 में होनी थी, जिसको बढ़ाकर 15 फरवरी 2020 कर दिया गया. अदालत ने दिसंबर में भी थरुर पर जुर्माना लगाया था. लेकिन तब उसकी राशी सिर्फ 500 रुपये थी. ये जुर्माना भी कोर्ट में सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं रहने के लिए लगाया गया था.
राजीव बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू' वाले बयान पर थरूर के खिलाफ मामला दायर किया था. जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने ये फैसला दिया. थरूर ने ये बात 2018 में बेंगलुरू में आयोजित एक लिटरेचर फेस्टिवल में कही थी.
कांग्रेस नेता शशि थरूर अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर निशाना बनते रहते हैं. पिछले महीने जब नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की बयानबाजी के बीच बचाव में शशि थरूर भी कूद पड़े. शशि थरूर ने स्वराज कौशल से पूछा था कि क्या दूसरे धर्म में शादी करना देशद्रोह है? या फिर अनुपम खेर की आलोचना करना? फिर स्वराज कौशल और थरूर के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई थी.
(इनपुट -IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)