advertisement
दिल्ली के एक कोर्ट ने 26 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी. ये याचिका सीपीएम नेता बृंदा करात ने दायर की थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि ठाकुर और वर्मा ने शाहीन बाग में हुए एंटी-CAA प्रदर्शनों को लेकर नफरती भाषण दिए हैं.
NDTV के मुताबिक, एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पहुजा ने कहा कि कानून के तहत पहले केंद्र को FIR दर्ज करने की इजाजत देनी होगी.
NDTV की रिपोर्ट बताती है कि सीपीएम नेता बृंदा करात और केएम तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई थी. करात ने शिकायत में कहा था:
करात ने कहा कि वो कोर्ट तब गईं, जब उन्हें पुलिस कमिश्नर को 29 जनवरी को और संसद रोड पुलिस स्टेशन के प्रमुख को 2 फरवरी को भेजी गई शिकायतों का जवाब नहीं मिला था.
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली के रिठाला में एक रैली के दौरान ठाकुर ने 'देश के गद्दारों को, गोली मारो **** को' के नारे लगाए थे. आरोप है कि ये नारे CAA का विरोध कर रहे लोगों के संबंध में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)